कायस्थ समाज ने पुरे देश मैं मनाई भगवान् चित्रगुप्त की जयंती
भगवान् चित्रगुप्त की जयंती पर पुरे देश से ख़ास तोर पर मध्य भारत से भगवान् चित्रगुप्त की जयंती मनाने के समाचार मिले है I देश के कई राज्यों मैं लोगो ने भगवान् चित्रगुप्त की जयंती मनाई
पुराणों के अनुसार वैशाख मॉस की गंगा सप्तमी के दिन जब भगवान् ब्रह्मा जी ने हजारो वर्षो की तपस्या के बाद अपनी आँखे खोली तो तो उन्होंने एक सुदर युवक को सामने पाया I
ब्रह्मा जी ने उस युवक से आश्चर्य चकित हो कर पूछा की हे पुत्र आप कौन हो ? तब उस युवक ने उत्तर दिया की मैं आपकी काया से ही उत्पन्न हुआ हूँ आप मुझ कार्य बताईये
तब ब्रह्मा जी ने कहा चंकी तुम मेरे चित मैं गुप्त रूप से विराजमान थे इसलिए तुम्हारा नाम चित्रगुप्त होगा और तुम्हारा वंश कायस्थ के नाम से प्रसिद होगा