मीरजापुर मैं “कायस्थवृन्द” की पहली रास्ट्रीय बैठक सम्पन्न
कायस्थखबर ब्यूरो I मीरजापुर उत्तरप्रदेश मे होटेल ओ०के०डीलक्स मे पूर्व चिकित्साधिकारी एवं "अखिल भारतीय कायस्थ महासभा "के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वयोवृद्ध डा०डी०एल०श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे विभिन्न कायस्थ संगठनो के प्रतिनिधियों की बैठक कायस्थ संचालन मण्डल के सदस्यो द्वारा एजेण्डा हेतु पूर्व निर्धारित चार विषयो पर विचारविमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये।
बैठक का संयोजन एवं संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रादेशिक कार्यकारी अध्यक्ष एवं लोकप्रिय चिकित्सक डा०अरविन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
आये हुये कायस्थवृन्द संचालनमण्डल प्रतिनिधियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा एवं सहायक विकास अधिकारी श्रीमती किरन श्रीवास्तव एवं धन्यवाद जिलाध्यक्ष श्री रत्नेश श्रीवास्तव ने किया।
बैठक मे "कायस्थवृन्द "के श्रीे संजीव सिन्हा (उत्तरप्रदेश)श्री जय प्रकाश सिन्हा (झारखण्ड) श्री पी के सिन्हा (बिहार),"कायस्थवृन्द महिला प्रकोष्ठ "की श्रीमती रमन,"जय चित्रांश आन्दोलन "के श्री त्रिपुरारी बख्शी ,"कायस्थ फ्रेन्डशिप क्लब" के श्री मंगल प्रदीप,"जय चित्रांश कल्याण समिति" के सर्वश्री गोविन्द खरे एवं महेन्द्र खरे,"कमला प्रसाद सोसायटी अाफ इण्डस्ट्रियस फैमिलीज" के श्रीमती रतन श्रीवास्तव व श्री राजेश श्रीवास्तव "अखिल भारतीय चित्रांश सभा " के श्री विशाल श्रीवास्तव के अलावा इलाहाबाद,वाराणसी लखनऊ व मीरजापुर के अनेक सक्रिय साथियो ने भागेदारी की।
कायस्थ एकता एवम विकास के पक्षधर मुख्य समन्वयक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तवौ जी ने "सामूहिक नेतृत्व " की अवधारणा की व्याख्या करते हुये विषय प्रवर्तन किया।
बैठक का प्रारम्भ भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा आरती,एवम पुष्पापर्ण से हुयी।
एक महत्वपूर्ण निर्णय के माध्यम परस्पर एक दूसरे को माल्यार्पण करने की परम्परा को गलत मानते हुये रोली से टीका लगाकर एवं पुष्प भेट कर अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।
इसके अतिरिक्त मंचीय भाषण को भी दरकिनार करते हुये प्रत्येक विषय पर कई-कई चक्र बहस हुयी। बैठक मे न आ पाने वाले कायस्थवृन्द संचालनमण्डल के श्री करन सक्सेना(मध्य प्रदेश),
श्रीमती कविता सक्सेना (गाजियाबाद),श्री अनन्त स्वरूप (उत्तराखण्ड) एवं "जय चित्रांश आन्दोलन" के श्री अमित श्रीवास्तव(दिल्ली) ने आनलाइन भागेदारी की एवं बहस मे सहभागिता की।