वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस की रिव्यु मीटिंग १५ मई तक के लिए स्थगित
वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस की की रिव्यु मीटिंग १५ मई तक के लिए स्थगित कर दी गयी है I इसकी जानकारी देते हुए नॅशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के रास्ट्रीय संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की अब ये मीटिंग १५ मई के आस पास होने की संभावना है जिसकी अगली सुचना कायस्थ खबर के माध्यम से जल्द ही दे दी जायगी
२रा वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस १५ मार्च को दिल्ली मैं हुआ था जिसका सफल आयोजन हैदराबाद चित्रगुप्त सभा के श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव और नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी ने सयुक्त रूप से किया था I भाजपा के राज्य सभा सासंद श्री आर के सिन्हा इसके अध्यक्ष थे I