कायस्थ समाज का युवक युवती परिचय सम्पन्य हुआ
चित्रगुप्त सेना, www.astha.net के तत्वधान में कायस्थ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन श्री चित्रगुप्त मंदिर संजीवनी नगर, जबलपुर में आयोजित हुआ | सम्मेलन के शुभारंभ में माननीय श्री श्री अलोक श्रीवास्तव डिप्टी कमिश्नर, श्री विनय सक्सेना, श्री अमरेश श्रीवास्तव जी ने चित्रगुप्त सेना के सदस्यों के साथ भगवान् श्री चित्रगुप्त महाराज जी का पूजन किया | श्री अलोक श्रीवास्तव ने कायस्थ बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा की सम्मेलन में कायस्थ सामाजिक एकता की झलक देखने मिलती है | डॉ. आदर्श श्रीवास्तव जी ने कहा की वयस्तता के दौर में लोग एक दुसरे से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में सामाजिक सम्मेलन ही एक ऐसा माध्यम है जो समाज को एक दुसरे से जोड़ने का कार्य करता है | कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष श्रीवास्तव और कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम में कायस्थ प्रतिभागीयों ने मंच पर अपना परिचय दिया| वैवाहिक जानकारियां कायस्थ समाज की वेबसाइट www.astha.net पर उपलब्ध हैं | आयोजन में उपस्थित रहे, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी निगम, मनीषा वर्मा, रजनी श्रीवास्तव, लता, आभा, बबिता, रूपा, पुष्पेन्द्र, सुबोध, संतोष श्रीवास्तव MPEB, गणेश श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, सुनील, सुशील, दीपक, जीतेन्द्र, प्रमोद, आशीष, मनोज निगम के कार्यों की प्रशंसा समाज के वरिष्ठ जन श्री बी.एस.जगधारी, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव जी, श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव जी द्वारा की गई |