ग्रेटर नॉएडा से रक्षिता श्रीवास्तव ने कक्षा १० में 94.06% अंक,टॉपर लिस्ट में पांचवे स्थान पर
आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट घोषित हो गए है, जिसमे ग्रेटर नॉएडा से रक्षिता श्रीवास्तव ने कक्षा १० में 94.06% अंक प्राप्त किये है और सेंट जोसेफ्स स्कूल ,ग्रेटर नॉएडा से जारी टॉपर लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है उनके पिता श्री आर के श्रीवास्तव जी जो बी एच ई एल नॉएडा मे अपर प्रबंधक पद पर भेल में कार्यरत है और माता एक गृहणी है ने बताया की रक्षिता को पढ़ाई के साथ साथ डांस और म्यूजिक में भी रूचि रखती है और भविष्य में वे सावर्जनिक कार्य कलापो तथा समाज सेवा में अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहती है! इस अवसर पर कायस्थ खबर के शोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव नॉटी एवं चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने भी उनके पिता से भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुय ढेर सारी सुभकामनाये दी!