समाज सेवा में रूचि, विनम्र व सौम्य व्यक्तित्व, समस्याओं को सुलझाने का मसला हो या कार्यक्रम संयोजन का हो, बेहतर परिकल्पना शक्ति से योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से बगैर सहयोगियो से उलझे सफल समाधान/आयोजन कर अन्तिम परिणाम पर पहुँच कर ही रुकना इत्यादि जिनकी प्रमुख विशेषता है।
हम बात कर रहे है"सामूहिक नेतृत्व" कीअवधारणा को प्रेरित करने वाली विचारधारा,जिसमें किसीभी Fbpage whatsapp group के एडमिनो,पंजीकृत/गैर पंजीकृत कायस्थ संस्थाओ/संगठनो के अध्यक्षो/महासचिवों एवम व्यक्तिगत रूप से कायस्थ समाज के लिये कार्य करने वाले सक्रिय कायस्थो के सम्मिलित होने पर उनकी विचारधाराओं का सम्मान एवं बिन्दु विशेष पर विभिन्न विचारधाराओं मे सामंजस्य स्थापित कर एक कामन विचारधारा का निरूपण करने वाले "कायस्थवृन्द "(ध्यान रहे कि यह विचारधारा है न कि कोई संगठन) के राष्ट्रीय संयोजक डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव (मीरजापुर, उत्तर प्रदेश) की।
सौम्य,मृदु,व्यवहार कुशल एवं पेशे से चिकित्सक डा० अरविन्द्र का मानना है कि कायस्थों को three Ps (पत्नी,परिवार और पेशा) मे सामंजस्य स्थापित करते हुये 24 घंटे में 24 मिनट अपने समाज के लिये योगदान देने से कायस्थ एकता व विकास के अभियान को अागे बढाया जा सकता है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव ने पिछले दो माह मे कायस्थ समाज के हितार्थ किये जाने वाले विभिन्न कार्यो के अतिरिक्त दो प्रमुख सफल आयोजन कर अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है।प्रथम आयोजन 12 अप्रैल 2015 को "कायस्थवृन्द" की प्रथम बैठक जिसमे बिहार,झारखण्ड,दिल्ली, उत्तर प्रदेश इत्यादि से एवं "जय चित्रांश आन्दोलन","कायस्थ फ्रेण्डशिप क्लब,""कमला प्रसाद सोसायटी आफ इण्डस्ट्रियस फैमिलीज","जय चित्रांश कल्याण समिति ","नीलकमल",अखिल भारतीय कायस्थ महासभा","अखिल भारतीय चित्रांश महासभा", "चित्रांश चेतना मंच",एवं "कायस्थ परिवार"इत्यादि के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर कायस्थ बेरोजगारी,दहेज एवं विवाह, महिला प्रतिनिधित्व व कायस्थ एकता विकास जैसे विषयो पर स्पष्ट विचारधारा का प्रतिपादन किया गया।
डा० अरविन्द्र ने 17 मई को मीरजापुर,सोनभद्र एवं सञत रविदास नगर (भदोही) के पदाधिकारियों की बैठक कराकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के विन्द्यमण्डल को न केवल मजबूत किया अपितु कायस्थ विकास एवं एकता हेतु सक्षम बनाने का सफल एवं सार्थक प्रयास किया।
"कायस्थखबर संचालन मण्डल " द्वारा प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुये मै डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव को कायस्थ समाज हेतु उनके योगदानो को दृष्टिगत करते हुये उन्हे मई माह मैं "कायस्थखबर-सक्रिय कायस्थ" घोषित करता हूँ ।
बधाई हो डा० साहब। हमारी कामना है कि आपके द्वारा किये गये कार्य अन्य कायस्थों के लिये उदाहरण बने। यही "कायस्थखबर", "जय चित्रांश आन्दोलन" है एवं "कायस्थवृन्द " का लक्ष्य है। हमे डा०अरविन्द्र श्रीवास्तव जी से बहुत कुछ प्रेरणा मिलती है व हम उनसे बहुत कुछ सीखना चाहेंगे ।
अरविन्द्र जी आपको आपके कुशल नेतृत्व की बधाइयां।
।।साधुवाद।।
आप की राय
आप की राय