सोशल मीडिया पर जहा नॅशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के रास्ट्रीय संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव , श्री विवेक श्रीवास्तव , इसको सफल बनाने में लगे वही कायस्थखबर.काम की टीम से श्री आशु भटनागर , श्री संजय श्रीवास्तव "नाटी" , श्री सच श्रीवास्तव और श्री रोहित श्रीवास्तव ने भी इसको लेकर खबरों के जरिये इसकी कमान संभाली हुई है गौरतलब है की NKAC के ही श्री अनुरंजन श्रीवास्तव पहले ही इस कार्यक्रम के लिए पटना पहुँच चुके है उपासना टीवी से श्री विनीत खरे और श्री अनूप सिन्हा भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लग गये है ,एक और यूपी से भी कायस्थ विकास परिषद् के श्री पंकज भैया ने भी जाने का एलान कर दिए वही गाजियाबाद की उभरती हुई महिला कायस्थ नेत्री सुश्री कविता सक्सेना , नॉएडा चित्रगुप्त सभा के श्री राजन श्रीवास्तव, इलाहावाद से जय चित्रांश आन्दोलन के श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव और मिर्जापुर से डा अरविन्द श्रीवास्तव भी जाने के लिए अपनी कमर कस चुके है ऐसे ही अनगिनत नाम और चेहरे इस समागम को सफल बनाने मैं लगे है,
बांये से श्री श्री विवेक चन्द्र, कायस्थ खबर के समपादक आशु भटनागर , सह सम्पादक रोहित श्रीवास्तव , राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा , श्री वी पी श्रीवास्तव, कायस्थ खबर के सोशल मीडिया प्रभारी श्री संजय श्रीवास्तव "नाटी" , श्री विवेक श्रीवास्तव और लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती नीरा शास्त्री
इस आयोजन की सफलता और भव्यता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की अब तक कायस्थों के नाम पर अपनी राजनीती चमकाने वाले कई निष्क्रीय संघठन और लोग अब श्री सिन्हा जी पर व्यक्तिगत आक्षेस्प लगाने की असफल कोशिश करने लग गये है जो की उनकी हताशा का ही परिचायक लग रहा है
ऐसा प्रतीत होता है कायस्थ समाज श्री सिन्हा में उम्मीद की एक नई किरण तलाशने लगा है, शायद उन्हें एहसास होने लगा है की वाकई अब कोई ऐसा है जो न केवल कायस्थों के लिए खुल कर खड़ा हो रहा है अपितु उनके लिए तन मन धन से समर्पित भी दिखता है। कहते हैं जब आपका नेता शक्तिशाली होता है तो बड़ी से बड़ी लड़ाई भी आसानी से जीत ली जाती है और ऐसे ही अब लगने लगा है कि आने वाले समय में कायस्थ समाज भी इस कायस्थ-समागम 2015 के रास्ते श्री सिन्हा के नेतृत्व में अपनी सभी समस्याओ से पार पाकर, प्रगति और तरक्की के नये आयाम स्थापित कर ही लेगा।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

