Home » मुख्य समाचार » ‘कायस्थ-समाज ने किया बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रांश ओम प्रकाश माथुर का सम्मान”

‘कायस्थ-समाज ने किया बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रांश ओम प्रकाश माथुर का सम्मान”

रोहित श्रीवास्तव । दिल्ली मे बीजेपी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश माथुर का शुक्रवार को विभिन्न कायस्थ संगठनो के प्रतिनिधियों के समूह ने उनके निवास पर जाकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनको बधाई दी। इस अवसर पर इस प्रतिनिधिमंडलीय समूह का नेत्रत्व कर रही श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमति नीरा शास्त्री ने श्री माथुर का स्वागत एवं अभिनंदन गुलदस्ते के साथ किया।इस मौके पर नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री विवेक श्रीवास्तव , श्री मनोज श्रीवास्तव, कायस्थ खबर.काम  से श्री आशु भटनागर एवं श्री रोहित श्रीवास्तव , गाजियाबाद की कायस्थ समाजसेविका श्रीमति कविता सक्सेना , दिल्ली से बीजेपी नेता श्री संजीव भटनागर , उभरती हुई गायिका डॉ सुकृति भटनागर माथुर , गुरुकुल एजुकेशन  चैन के चेयरमैन  श्री राजीव माथुर, और पंजाबकेसरी के पत्रकार अमरदीप श्रीवास्तव  एवं अन्य मौजूद थे।श्री अशोक श्रीवास्तव ने बारी-बारी सभी का परिचय श्री माथुर से कराया। श्रीमति नीरा शास्त्री ने पटना मे होने वाले कायस्थ-समागम-2015 के लिए श्री माथुर को हिस्सा बनने के लिए आग्रह किया। गौरतलब है कि 28 जून को पटना मे बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं एसआईएस ग्रुप के चेयरमेन श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा के नेत्रत्व मे ‘कायस्थ-समागम-2015’का आयोजन किया गया है जिसमे देश-विदेश के कायस्थ संस्थाओ के प्रतिनिधियों, चर्चित (चित्रांश) चेहरों के अलावा भारी संख्या मे चित्रांशों के शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। पटना मे होने वाले इस ‘कायस्थ समागम-2015’ के आयोजन के लिए श्री माथुर ने अपनी ओर से अग्रिम बधाई और शुभकामनाए दी है।कार्यक्रम मे मौजूद कायस्थखबर के संपादक श्री आशु भटनागर ने 5 जुलाई को कायस्थ खबर द्वारा आयोजित ‘कायस्थ परिचर्चा संवाद-2015’ के लिए श्री माथुर को आमंत्रित किया जिसके लिए श्री माथुर ने  अपनी स्वीकृति भी दी है। उस खुशनुमा माहौल मे डॉ सुकृति माथुर ने अपनी मधुर वाणी मे श्री माथुर के सामने एक सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया।श्रीमति नीरा शास्त्री ने श्री माथुर के समक्ष कायस्थ समाज की ओर से मांग रखते हुए यह अवगत कराया कि यूपी मे लगभग 39-40 कायस्थ-बहुल सींटे है जिन पर चित्रांश प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनावो मे भाजपा की और से मौका दिया जाना चाहिए। श्री संजीव भटनागर ने उपस्थित सभी प्रतिनिधिओ की तरफ से श्री माथुर के समक्ष श्रीमति शास्त्री के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके लिए भारतीय जनता पार्टी मे न्योयोचित पद दिलाने की वाजिब मांग को रखा।  उल्लेखनीय है कि श्री माथुर ने सभी बातों का संज्ञान लेते हुए समाज के लिए यथासंभव मदद करने का भरोसा और विश्वास दिलाया है।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर