अपनी तरह की नेशनल हिंदी मासिक पत्रिका 'भोजपुरी पंचायत' के संपादक कुलदीप कुमार श्रीवास्तव को 'राष्ट्रीय गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया है , मौका था नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल में नयी दिशा परिवार के द्वारा आयोजित 'हमारा बिहार - प्यार बिहार' का, इस अवसर पर बिहार एवं भोजपुरी के लिए उलेखनीय काम के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया... चित्रांश कुलदीप कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने 'राष्ट्रीय गौरव' सम्मान से सम्मनित किया.
कुलदीप बिहार के सीवान जिले के मूल निवासी है. भोजपुरी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में वर्षों से लगे है, जिसके लिए इनको कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है. इनके उल्लेखनीय काम को देखते हुए मॉरीशस सरकार के बुलावे पर दो बार मॉरीशस किया कर चुके है, जहा इनको मॉरीशस सरकार ने कर्मयोगी सामान्य से विभूषित किया है. इन्होने एक किताब 'भोजपुरी सिनेमा के पचास साल : पच्चीस चर्चित फिल्मे' लिख चुके है जिसका विमोचन भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम साहब ने किया है एवं यह पुस्तक काफी लोकप्रियता अर्जित की.
