
राजन श्रीवास्तव होंगे लायंस क्लब नॉएडा के नये प्रेसिडेंट
नॉएडा चित्रगुप्त सभा के वर्तमान अध्यक्ष और दिल्ली एन सी आर के प्रख्यात समाज सेवी चित्रांश राजन श्रीवास्तव लायंस क्लब नॉएडा के नये प्रेसिडेंट होंगे ये जानकारी उन्होंने कायस्थ खबर को दिए एक ख़ास इंटरव्यू मैं दी I २३ जुलाई को उनको इस पद के लिए विधिवत शपथ दिलाई जायेगीज्ञात रहे चित्रांश राजन श्रीवास्तव नॉएडा चित्रगुप्त सभा और नरायण सेवा संस्थान के जरिये गरीबो के लिए समाज सेवा के कार्य करते रहते है I विगत वर्षो मैं उन्होंने कई स्कुलो मैं टेबल कुर्सी , गरीब बच्चो की स्कुल की फीस दी है I
उन्होंने आईएस की तैयारी करने वाले बच्चो के लिए स्कालरशिप देने की भी घोषणा की हुई है इसके अलावा नॉएडा चित्रगुप्त सभा और नरायण सेवा संस्थान के जरिये भगवान् चित्रगुप्त के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम भी नॉएडा मैं करते रहते है
कायस्थ खबर राजन जी को उनके एक और नये आयाम के लिए शुभकामनाये देता है और उनकी सफलता की कामना करता है