

सुशील श्रीवास्तव ह्युमन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के एडवाइजरी बोर्ड मैं शामिल
रौशनी दर्शन पत्रिका के श्री सुशील श्रीवास्तव पत्रकार को ह्युमन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के एडवाइजरी बोर्ड मैं शामिल किया गया है , इस बार की जानकारी ह्युमन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी ने कायस्थ खबर को दी Iगौरतलब है की श्री सुशील श्रीवास्तव पटना के रहने वाले है है और दिल्ली मैं पिछले १५ सालो रौशनी दर्शन पत्रिका के सम्पादक हैं I जिसके लिए वो हर साल "श्री चित्रगुप्त-सम्मान" पुरस्कार भी देते है, जिसमे बनारस से अवधूत श्री कपाली बाबा और सांसद श्री आर के सिन्हा समेत दिल्ली की अनेक जानी मानी हस्तियाँ शामिल रहती है
