
सांसद आर के सिन्हा जी का कायस्थ समाज को सन्देश
आज श्री आर के सिन्हा जी ने सोशल मीडिया पर अपने लिखे एक सन्देश मैं सभी कायस्थो को समाज को जोड़ने का सन्देश दियाI कायस्थ खबर उस सन्देश को प्रसारित कर रहा है ताकि सभी कायस्थ भाई आपस मैं मिलकर रहे I
जय चित्रांश
सम्पादक -कायस्थखबर
डा. अनूप श्रीवास्तव जी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ! आने वाला वर्ष आपको सुख, समृद्धि और सफलताओं से भर दें ।
अनूप जी, आपकी बात से मैं शत प्रतिशत सहमत हूँ कि हम सभी को मिलकर "समाज - जोड़कर " कार्य करना चाहिए, न कि ऐसा कार्य करना चाहिए जोकि "समाज-तोडक" हो ।
जितने भी कायस्थ नामधारी संगठन हैं , वे सभी अपने-अपने ढंग से समाज की सेवा में ही लगे हैं । सबको प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए । किसी की आलोचना नहीं होनी चाहिए । सबको टाँग खिंचाई से बाज़ आना चाहिए !
आपसी सहयोग, समन्वय और समाज सेवा का मार्ग अपनाने से ही समाज संगठित भी होगा और ग़रीब और अक्षम कायस्थों का कल्याण भी होगा ।
मैंने तो सेवा का मार्ग चुना है और मुझे तो इसमें मज़ा आ रहा है-
आर. के. सिन्हा ,
सांसद (राज्य सभा)