एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव को पितृशोक
मिर्जापुर के युवा कायस्थ समाज सेवी और एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव जी के पिता का निधन कल देर रात बनारस के एक हस्पताल मैं हो गया है , वो ७० साल से थे , कई दिनों से बीमार चल रहे थे I बनारस से मिल रही जानकारी के अनुसार देर रात को अचानक उन्हें काडियक अटैक के चलते ICU मैं एडमिट किया गया Iकायस्थ खबर दुख की इस घडी मे उनके परिवार के साथ है और भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे