कायस्थ विकास परिषद् विवाद – सामने आये दोनों ग्रुपों के दावे
पंकज भैया समेत 6 पदाधिकारियो के निष्कासन से कायस्थ विकास परिषद् का संकट सूझने की वजाय और गहराता जा रहा है I दोनों गुट अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है पंकज भैया गुट के दावे के अनुसार लखनऊ ,कानपूर ,इटावा ,बस्ती ,संत कबीर नगर ,जौनपुर ,इलाहबाद वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलो की जिला इकाई व दिल्ली प्रदेश के सम्पूर्ण इकाई छतीसगढ़ की सम्पूर्ण इकाई ने अपने पदों से त्याग पत्र रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा को भेज दिया है Iउधर इस दावे पर कायस्थ विकास परिषद् के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की कायस्थ विकास परिषद् के आधार सुद्रढ़ है और कुछ इस्तीफों से संघटन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा I कायस्थ विकास परिषद् जल्द ही सोशल मीडिया पर नई टीम के साथ वापसी करेगीउन्होंने कायस्थ विकास परिषद् के भविष्य के लिए योजना बताते हुए कहा की वो कायस्थों की राजनातिक और सामाजिक स्तिथि के लिए प्रयत्न करते रहेंगे I और इसके लिए उन्हें सभी अच्छे लोगो और संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने से कोई परहेज नहीं होगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
