
बिहार की कायस्थ राजनीती – जद यू और राजद के अपने अपने कायस्थ सम्मलेन
२६ जुलाई बिहार के कायस्थों को एक करने की जगह उनके राजनैतिक प्रतिबधता दिखाने का दिन बन्ने वाला है I बिहार से आ रही खबरों को देखे तो उस दिन अब दो कायस्थ के सम्मलेन हो रहे है जिसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार के अध्यक्ष और जनता दल के स्पोक्सपर्सन श्री राजीब रंजन जी का "कायस्थ महाकुम्भ " और लालू प्रसाद यादव की पार्टी के के श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव का "प्रगतिशील बुद्धिजीवी सम्मलेन " हैंकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही सम्मलेन कायस्थों को राजनीती मैं हिस्सेदारी पर हो रहे है दोनों ही लोग बिहार के प्रसिद राजनेता श्री सुबोधकांट सहाय , संजय निरुपम , और शत्रुघ्न सिन्हा के आने का दावा कर रहे है I पटना से मिली खबरों के अनुसार प्रगतिशील बुद्धिजीवी सम्मलेन भले कायस्थों का सम्मलेन कहा जा रहा हो पर उसमे श्री लालू प्रसाद यादव भी आ रहे है वही दूसरी और "कायस्थ महाकुम्भ " मैं भी बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है Iएक ही दिन होने से कायस्थ समाज के सामने भी दुविधा खड़ी हो गयी है बिहार की राजनीती को करीब से देखने वालो का कहना है की बिहार मैं ऐसा होना कोई नई बात नहीं है I कायस्थ समाज के नेताओं मैं कायस्थ समाज की जगह अपनी पार्टी के नेताओं के प्रति प्रतिबधता दिखाने की होड़ ने कायस्थ समाज को पहले भी हाशिये पर धकेला है और अगर ऐसे ही हालत रहे तो आगे भी कायस्थ ऐसे राजनातिक लाभ के लिए प्रयोग किये जाते रहेंगे I वो दिन अब यादों मैं ही रहेंगे जब बिहार मैं कायस्थ समाज के नेताओं की तूती बोलती थीऐसे मैं ये देखना दिलचस्प रहेगा की एक ही दिन लगभग १०००१ कायस्थों के दावे मैं लगे दोनों ही तरफ के लोग कायस्थ समाज को अपनी अपनी और कितना आकर्षित कर पायेंगे I