मीरजापुर की श्रीमती किरन श्रीवास्तव जी बनी जून माह की तीसरी “कायस्थखबर-सक्रियकायस्थ”
आधुनिक व्यस्त परिवेश मे जहॉ एक ओर एकल परिवार मे रहते हुये सभी प्रकार के सामाजिक व व्यक्तिगत दायित्वो का स्वयम ही निर्वाह करना बाध्यता सी बन गयी हो साथ ही साथ गृह संचालन के अतिरिक्त शासकीय सेवा के दायित्वो का भी कुशलता से निर्वहन करना आवश्यक हो तो ऐसा सामंजस्य कायम रखने वाले कर्मठ की श्रेणी मे आते है.
अब यदि यही कर्मठ आवासीय जनपद से लेकर अगल बगल के जिलो यहॉ तक कि आवश्यकता समझने पर सामाजिक दायित्वो के निर्वहन हेतु दिल्ली जैसे शहरो की दूरी भी सहजता से प्राय: तय करते हो और ऐसा करते समय घर ,परिवार,समाज और सरकारी नोकरी मे कुशलता से तादात्म्य स्थापित कर लेते हो तो उन्हे विरले की श्रेणी मे रखना उचित ही होगा.
हम बात कर रहे है मीरजापुर निवासिनी खादी ग्रामोद्योग विभाग की अधिकारी श्रीमती किरन श्रीवास्तव जी की जिन्होने महिला होने के बावजूद सक्रियता मे अनेक पुरूषो को कोसो पीछे रखा है.
अपने परिश्रम व योग्यता से पदोन्नति पाने वाली मृदुभाषी ,सहज,सौम्य व धैर्यवान किरन जी न केवल "अखिल भारतीय कायस्थ महासभा "के ही बल्कि "कायस्थवृन्द","जय चित्रॉश आन्दोलन"और "कायस्थखबर"के एकता व विकास के कार्यो मे अहंकार हीन हो सामान्य कार्यकर्ता की भॉति कार्य करते दिखायी पड जाती है.
"कायस्थखबर-संचालनमण्डल" द्वारा प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुये मै
धीरेन्द्र श्रीवास्तव सक्रिय कायस्थ महिला मीरजापुर की
श्रीमती किरन श्रीवास्तव जी को कायस्थ समाज हेतु उनके योगदानो को दृष्टिगत करते हुये उन्हे जून माह की तीसरी "कायस्थखबर-सक्रियकायस्थ" घोषित करता हूं।
बधाई हो किरन जी। हमारी कामना है कि आपके द्वारा किये गये कार्य अन्य कायस्थों विशेषतया महिला कायस्थो के लिये उदाहरण बने।
यही "कायस्थखबर",
"जय चित्रांश आन्दोलन" है
एवं "कायस्थवृन्द " का लक्ष्य है।
हमे श्रीमती किरन श्रीवास्तव जी से बहुत कुछ प्रेरणा मिलती है व हम उनसे बहुत कुछ सीखना चाहेंगे ।
श्रीमती किरन जी आपको आपके कुशल नेतृत्व की बधाइयां।
।।साधुवाद।।
आपका शुभेच्छु
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
मुख्य समन्वयक
"कायस्थवृन्द "
"जय चित्रांश आन्दोलन"
एवं
मुख्य प्रस्तावक "कायस्थ खबर-सक्रिय कायस्थ"
सम्पर्क 08765629576