मैं ना केवीपी छोडूंगा ना नया संघठन बनाऊंगा – पंकज भैया
पिछले 3 दिनों मैं कायस्थ विकास विकास परिषद् मैं आये तूफ़ान और उससे मची हलचल की खबरों के बीच कायस्थ खबर ने जब इसके प्रभाव का आंकलन शुरू किया तो उस क्रम मैं कई लोगो से बात की I याद रहे की कायस्थ विकास परिषद् में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के निलंबन और फिर रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीब सिन्हा द्वारा उसे बहाल करने पर कायस्थ विकास परिषद् मैं दो फाड़ हो गये है I
जहाँ एक और शैलेश श्रीवास्तव अपनी निलंबन वापसी को सही कदम बता रहे है और उस पर उनके विरोधियो के आरोपों को हताशा करार डे रहे है I वहीं पंकज भैया ग्रुप के सभी सदस्य अब खुल कर सामने आ गये है I दबाब की राजनीती के इसी क्रम मैं पंकज भैया ग्रुप के अभिषेक श्रीवास्तव और संजय सिन्हा ने कल अपना इस्तीफ़ा पंकज भैया और रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा जी को भेज दिया I
इसी सिलसिले मैं जब कायस्थ खबर ने कायस्थ विकास परिषद् के रास्ट्रीय सचिव पंकज भैया से बात की तो उन्होंने निम्न जबाब दिए
कायस्थखबर : पंकज जी कायस्थ विकास परिषद् मैं हुए इस विवाद का सच क्या है ?
पंकज भैया : आशु जी कायस्थ विकास परिषद् २५ साल पुराना एक संघठन है जो कायस्थों के लिए ज़मीन पर रह कर कार्य कर रहा है , हालाँकि हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिन्हा जी के नये आदेश अनुसार जो शैलेश का निलंबन रद्द किया गया है वो चौकाने वाला है I क्योंकि अगर उनके पत्र के अनुसार उनकी इजाज़त के बिना किया गया कोई भी आदेश चाहे वो किसी को नियुक्त करना हो या हटाना हो सही नहीं है , तो पिछले 8 महीने मैं मेरे यानी पंकज भैया के द्वारा नियुक्त किये सारे पदाधिकारी अवैध है I जिसके बाद संघठन मैं किसी की भी जरुरत कहा रह जाती है
कायस्थखबर : पंकज जी क्या आपकी रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिन्हा जी से इस बारे मैं कोई बात चल रही है ?
पंकज भैया : हमने कल उनसे उनके लिखे पत्र के बाबत पूछा था तो उन्होंने कहा है की उनका फैसला है और सही है , उसके बात अभी तक उनकी तरफ से हमें कोई और सन्देश नहीं मिला है I
कायस्थखबर : पंकज जी जिस तरह से आपके ग्रुप के लोगो के इस्तीफे की खबरे आ रही है क्या आप भी जल्द ही इस्तीफ़ा देंगे ?
पंकज भैया : देखए मैं कायस्थ विकास परिषद् का रास्ट्रीय सचिव हूँ और आपसे फिर से बता रहा हूँ की मैं कोई इस्तीफा नहीं दूंगा , परिषद् मैं कुछ मतभेद है जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है I
कायस्थखबर : पंकज जी आपके ग्रुप के कुछ लोगो ने कई जगह इसे कायस्थ विकास परिवार कर दिया है , ऐसे मैं इसे आपकी तरफ से क्या संकेत माना जाए ?
पंकज भैया : आशु जी मैं फिर कह रहा हूँ कि ऐसा कुछ उत्साही लोगो ने कर दिया है मगर मैं उन सबसे धैर्य रखने को कह रहा हूँ , १९ तारीख को मैंने कायस्थ विकास परिषद् के पदाधिकारियो की लखनऊ मैं एक मीटिंग बुलाई जो पहले से ही तय थी उसी मैं आगे की बातें तय होंगी
कायस्थखबर : पंकज जी तो क्या हम ये माने की आप केवीपी से हट कर एक नई संस्था बना सकते है ?
पंकज भैया : आशु जी मैं खुद नई नई संस्था बनाने का विरोधी रहा हूँ और अभी मैंने केवीपी छोड़ी नहीं है और ना ही छोड़ने जा रहा हूँ
कायस्थखबर : पर जिस तरह से सोशल मीडिया पर नाम बदलना या आपके समर्थको द्वारा रास्ट्रीय अध्यक्ष पर आरोप लगाए गये है उसका संकेत तो यही लगता है
पंकज भैया : देखए हम सभी को ऐसा करने को मना कर रहे है और मैं भी कोई नयी संस्था नहीं बनाऊंगा हां किसी भी स्थिति मैं अगर मैं केवीपी का हिस्सा नहीं रहा तो किसी और संस्था जो हमारे को स्वीकार करेगी वहां हम लोग जा सकते है