सौरभ श्रीवास्तव जी के परिवार लिए कायस्थ समाज से अपील -संजीव सिन्हा
सौरभ श्रीवास्तव जी तथा उनके पिताजी की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार पर आये संकट के दृष्टिगत मै सभी बंधुओं से अपील करता हूँ कि उनकी सहायतार्थ एक फंड की स्थापना की जाये, जिसमे सभी अपना इच्छानुसार योगदान दें, ताकि संकट की इस घडी मे उनका परिवार आर्थिक समस्या से उबर सके।
हम उनके परिवार को हुई अपूरणीय क्षति की पूर्ति तो नही कर सकते पर आर्थिक मदद तो अवश्य कर सकते है।
आशा करता हूं कि सभी बंधु इस अपील पर ध्यान देंगे।
जय चित्रांश।
संजीव सिन्हा,
सदस्य संचालन मंडल
जय चित्रांश आंदोलन