हमीरपुर मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर दबाब , कायस्थ राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
हमीरपुर मुद्दे पर चौतरफा घिरे अखिलेश सरकार पर दबाब अब बढ़ने लगा है ,पहली बार कायस्थ राजनातिक , सामाजिक तोर पर अपनी अस्मिता के लिए खड़े दिखाई देने लगे है , एक और जहा बिभिन्न कायस्थ संगठन और राजनातिक दल हमीरपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे है , वही कायस्थ राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने भी दोषीओ को तत्कार गिरफ्तार और सजा देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , जल्द ही कुछ ना होने की दशा सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है I
इसके लिए आज श्री सिन्हा ने यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को बेहद कड़े शब्दों मैं एक पत्र भेजा है I कायस्थखबर के पास इस पात्र की प्रतिलिपि है जिसके अनुसार उन्होंने 4 प्रमुख मांग की है
१)तत्काल तत्कालीन थानाअध्यक्ष और समस्त थाना कर्मचारियो पर बलात्कार की घटना को दबाने , पीडिता के माता पिता और परिजनों को गंभीर रूप से चोट पहुंचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने , पड़ता की लाश को गायब करने के संगीन अपराध मैं मुकदमा दर्ज किया जाए और सभी को जेल भेजा जाए
2) पीडिता के परिवार को पूर्ण संरक्षण दिया जाए
3) बलात्कारियो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत सजा दी जाए
4) पीड़ित परिवार को कम से कम १ करोर का मुआवजा दिया जाएउन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इन मांगो के जल्द पूरा ना होने की दशा मैं सडक पर उतरने और आन्दोलन करने की चेतावनी भी है ,