Home » मुख्य समाचार » हमीरपुर मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर दबाब , कायस्थ राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

हमीरपुर मुद्दे पर अखिलेश सरकार पर दबाब , कायस्थ राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

हमीरपुर मुद्दे पर चौतरफा घिरे  अखिलेश सरकार पर दबाब अब बढ़ने लगा है ,पहली बार कायस्थ  राजनातिक , सामाजिक तोर पर अपनी अस्मिता के लिए खड़े दिखाई देने लगे है , एक और जहा बिभिन्न कायस्थ संगठन और राजनातिक दल हमीरपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे है , वही कायस्थ राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने भी दोषीओ को तत्कार गिरफ्तार और सजा देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , जल्द ही कुछ ना होने की दशा  सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है I
20150729073008

हमीरपुर मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को माननीय राज्यसभा संसद आर के सिन्हा जी के द्वारा लिखा गये पत्र के प्रतिलिपि

 इसके लिए आज श्री सिन्हा ने यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को बेहद कड़े शब्दों मैं एक पत्र भेजा है I कायस्थखबर के पास इस पात्र की प्रतिलिपि है जिसके अनुसार उन्होंने 4 प्रमुख मांग की है १)तत्काल तत्कालीन थानाअध्यक्ष और समस्त थाना कर्मचारियो पर बलात्कार की घटना को दबाने , पीडिता के माता पिता और परिजनों को गंभीर रूप से चोट पहुंचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने , पड़ता की लाश को गायब करने के संगीन अपराध मैं मुकदमा दर्ज किया जाए और सभी को जेल भेजा जाए 2) पीडिता के परिवार को पूर्ण संरक्षण दिया जाए 3) बलात्कारियो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत सजा दी जाए 4) पीड़ित परिवार को कम से कम १ करोर का मुआवजा दिया जाएउन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इन मांगो के जल्द पूरा ना होने की दशा मैं सडक पर उतरने और आन्दोलन करने की चेतावनी भी है , 
हमीरपुर मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को माननीय राज्यसभा संसद आर के सिन्हा जी के द्वारा लिखा गये  पत्र के प्रतिलिपि

हमीरपुर मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को माननीय राज्यसभा संसद आर के सिन्हा जी के द्वारा लिखा गये पत्र के प्रतिलिपि

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर