अब नासिक मे कायस्थवाद की गूंज , राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद का सम्मेलन सम्पन्न
राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद का नासिक में कायस्थ सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें कि राज्यसभा सांसद माननीय आर के सिन्हा जी ने टेलीफोन के द्वारा आये हुए कायस्थ बन्धुओं को सम्बोधित किया I
श्री सिन्हा ने लोगो को समझाते हुए कहा की कायस्थ समाज के लिए संघठन तो महत्वपूर्ण है ही मगर उससे भी महत्वपूर्ण है की हर समर्थ कायस्थ अगर एक अशक्त कायस्थ का हाथ पकड़ ले I उन्होंने बतया की किस तरह पिछले दिनों ऐसी ही एक मुहीम मे मेरठ के एक पीड़ित कायस्थ के लिए कोशिश की I
कायस्थ समाज की बेरोज़गारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज समाज को रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाह्यी या स्वरोजगार के माध्यम से चाहे दो ही लोगो को रोज़गार दें , उन्होंने स्वरोजगार चाहे जुटे की दूकान का हो या परचून की दूकान का या फिर किसी उधोग का अपना ज़रूरी है
कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा का धन्यवाद दिया कार्यक्रम में दूर दूर से लगभग 700 से ज्यदा चित्रांश शामिल हुए सम्मिलित हुए जिसमे आधे से ज्यदा महिलाओ की उपस्थति सराहनीय रही