ललित सक्सेना रियल स्टेट के काम से जुड़े हुए है और जयपुर मे अपनी शीतला सिटी भी बना रहे है उनका साफ़ कहना है की वो कायस्थ समाज मे व्यवहार और व्यापार के जरिये इन्वेस्टर्स का पैसा सही जगह लगवाना चाहते है I
असर : राजस्थान मे चर्चित समाज सेवी ललित सक्सेना भी करायेंगे अब संगत और पंगत
संगत और पंगत , श्री आर के सिन्हा जी के द्वारा जून मे जन्म लिए इस विचार का विस्तार अब होने लगा है , कायस्थ खबर को मिली सुचना के अनुसार राजस्थान के चर्चित युवा कायस्थ समाज सेवी श्री ललित सक्सेना ने भी श्री सिन्हा के विचारों से प्रभावित होकर संगत और पंगत को हर महीने जयपुर राजस्थान मे करने का बीड़ा उठाया है I
गौरतलब है की इस बार श्री सक्सेना २३ तारीख को दिल्ली मे श्री आर के सिन्हा के यहाँ होने वाली संगत और पंगत मे भी सपरिवार आ रहे है और कुछ मुद्दों पर अपने विचार भी रखंगे
श्री ललित सक्सेना जयपुर मे जमीनों के काम वाले कायस्थ के नाम भी प्रसिद हैं I उन्होंने हाल ही मे रक्षा बंधन पर एक स्कीम भी शुरू की थी जिसमे अभी प्लाट बुक कराने पर बहिनों के लिए हर माह रिटर्न्स मिलता रहेगा I
श्री ललित सक्सेना ने कायस्थखबर को बताया की वो शुरू से ही व्यवहार और व्यापार दोनों को जोड़ने के हिमायती रहे है और श्री सिन्हा के संगत और पंगत मे भी उन्हें यही लगा की कायस्थ समाज को अगर जोड़ना है तो हमें ये सब पुरे भारत मे करना होगा I
श्री सक्सेना ने भी बताया की उनके सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर लखनऊ के श्री पंकज भैया ने उन्हें कायस्थ समाज के संगठन कायस्थवाहनी का रास्ट्रीय सचिव भी बनाया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है और वो अब कायस्थ समाज के लिए तन मन धन से लग जायेंगे I