डा अतुल वर्मा बने एस्कोर्ट हास्पिटल दिल्ली के न्यूकिलर कार्डियोलोजी के अतिरिक्त निदेशक
भगवान् चित्रगुप्त का आशीर्वाद आपको कब किस रूप मे मिलेगा ये कोई नहीं कह सकता I बस आप सच्चे मन से उनका नाम लेकर काम करते रहे I ये हम नहीं कह रहे है ये सच हुआ है कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार हम सब के प्रिय डा अतुल वर्मा को फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट दिल्ली के न्यूकिलर कार्डियोलोजी के अतिरिक्त निदेशक का पदभार सौपा गया है I डा अतुल वर्मा पिछले २३ सालो से फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के न्यूक्लियर मेडिसिन चिकित्सक के तोर पर जुड़े हुए है I
कायस्थ खबर ने जब इस बारे फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के पी आर ओ से बात की की तो उन्होंने बताया लो डा अतुल वर्मा अब तक ७०००० से ज्यदा न्यूकिलर कार्डियोलोजी के केस हैंडल कर चुके जो की साउथ इस्ट एशिया मे एक रिकार्ड है I बेहद शर्मीले और हमेशा अपने काम के प्रति गंभीर रहे डा अतुल वर्मा को नान न्यूकिलर कार्डियोलोजी का बेहद अच्छा अनुभव है I
डा वर्मा ने अब तक कई इंटरनॅशनल कान्फ्रेंसस मे अपने प्रेजेंटेशन दिए है और CME स्कोर प्राप्त किये है (ICNC10 at Amsterdam, IPET-11 at IAEA Vienna (Austria), ASNC 12 at Baltimore (washington DC, USA) , ICNC11 at Berlin (Germany) & ASNC 14 at Boston (USA) .)
डा अतुल वर्मा नॉएडा मे रहते है उनके परिवार मे उनकी पत्नी डा रेनू वर्मा भी एक डाक्टर हैं और गरीब मरीजो के की सहायता के लिए तत्पर रहती है हम सभी ने उनके द्वारा पिछले दिनों किये गये मेरठ और ग्वालियर के मरीज के लिए दिन रात एक करते हुए देखा है I डा वर्मा के एक पुत्र और एक पुत्री है I
कायस्थ खबर डा अतुल वर्मा को उनके समाज के लिए किये गये कार्यो के लिए सम्मान करता है और उन्हें नये पद के लिए बधाई भी देता है