महिलाओं ने की मन की बात , बनेगा संगत और पंगत महिला ग्रुप
संगत और पंगत मे महिलाओं ने भी अपने मन की बात कही और जिसकी शुरूआत श्रीमती माधवी देवा ने अपने बात रख कर की उन्होंने कहा की महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूक होने की आवशयकता है और एक वकील होने के नाते वो इस मामले मे महिलाओं की मदद करने को तैयार रहेंगी I इस अवसर पर महिलाओ के लिए एक अलग संगत और पंगत ग्रुप बनाने की मांग भी की गयी जिसे श्री आर के सिन्हा जी ने अपनी स्वीक्रति दे दी
इसके बाद महिलाओ मे से श्रीमती निति श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव समेत कई महिला प्रतिनिधिओ ने अपनी बात कही , श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन को लेकर एक संस्था बनाने का सुझाव दिया श्रीमती निति श्रीवास्तव ने महिलाओं की शिक्षा और स्वाबलंबी होने पर जोर दिया उन्होंने कहा की वो खुद आज आना एक संस्थान चलाती है
श्रीमती नीरा शास्त्री ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं को आगे आने के लिए कहा उन्होंने अपनी सास श्रीमती ललिता शास्त्री का उदाहरण देते हुए समझाया की कैसे एक महिला जब साथ खड़ी हो जाती है तो समाज बदल जाता है I
हालांकि कुछ लोगो ने नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम का संचालन एक पुरुष द्वारा करने पर भी दबी जुबान मे अपना विरोध जताया , अपना नाम ना बताने की शर्त पर एक चित्रांशी ने कहा की जब हमको पता था की नमिता राकेश जैसे सुप्रसिद्ध संचालन करता भी कार्यक्रम का हिस्सा है तो कम से कम ये हिस्सा तो उनसे ही संचालित करवाना चाह्यी था