- गरीब प्रतिभाशाली कायस्थ छात्रो के लिए स्कालरशिप
- बेरोजगार कायस्थ युवा के लिए रोजगार या उनके लिए स्वउधमी बनने की राह बनाना
- गरीब कायस्थ कन्याओं के लिए दहेज़ रहित शादी / सामुहिक विवाह सम्मलेन
- अक्षम कायस्थ परिवारों के लिए प्रशासनिक सहायता
- गरीब कायस्थो के लिए मेडिकल सहायता
- देश भर मे भगवान् चित्रगुप्त के मंदिरों के निर्माण और जीणोंधार की मुहीम
संगत और पंगत को लेकर श्री आर के सिन्हा ने एजेंडा किया साफ़ – कायस्थ सेवा मे कोई व्यापार नहीं
संगत और पंगत जैसे जैसे लोगो के दिलो मे जगह बनाता जा रहा है वैसे ही इसमें कई लोगो का सहयोग भी जुड़ता जा रहा है I पर कई लोग इसे अपने ही व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पूरा करने का साधन बनाने से भी नहीं चुक रहे है I ऐसा ही एक पत्र श्री सिन्हा को एक प्रतिष्ठित कायस्थ ने लिखा जिसमे उन्होंने कायस्थ हितो के नाम पर दिए गये कुछ सुझावों को फंड करने के लिए कायस्थ समाज से अपने हज़ारो करोढ़ के प्रोजेक्ट को फेवर करने को कहा और श्री सिन्हा से उनके द्वारा इसके लिए एक पेपर संगत और पंगत मे रखने को कहा Iजिस पर श्री सिन्हा ने उन्हें संगत और पंगत मे समय की कमी और उचित प्लेटफार्म ना बताते हुए विनम्रता पूर्वक मना कर दिया
कायस्थ खबर के पास उस पत्र की कापी है जिसमे श्री सिन्हा ने उनको संगत और पंगत के उद्देश्यों के बारे मे बताते हुए कहा की संगत और पंगत सिर्फ बाते करने या मिलने जुलने का फोरम ना होकर कार्य करने का फोरम है जहाँ पर हम कायस्थ समाज के सक्रिय लोगो को एकत्र करके उनके पिछले एक महीने के कार्यो की समीक्षा या रिपोर्ट्स को लेकर संवाद करते है ताकि और भी लोग इससे मोटीवेट हो सके I संगत और पंगत फोरम सिर्फ निम्न क्षेत्रो मे गरीब कायस्थों की सहायता के लिए है -
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
