Home » मुख्य समाचार » संगत पंगत की तैयारियां शुरू , इस बार पेश होगा समाज सेवा का रिपोर्ट कार्ड

संगत पंगत की तैयारियां शुरू , इस बार पेश होगा समाज सेवा का रिपोर्ट कार्ड

२३ अगस्त को होने वाली संगत और पंगत की तैयारियां पूरी हो चुकी है I कायस्थ खबर को इसकी जानकारी कार्यक्रम की सभी ज़िम्मेदारी संभाल रही श्रीमती रत्ना सिन्हा ने दी I उन्होंने बताया कि सभी २०० लोगो को कार्ड भेजे जा चुके है, हुमायूं रोड स्थित उनके आवास पर बरसात के मद्दे नजर वाटर प्रूफ टेंट की वयवस्था की गयी है जिसका काम शुरू हो चूका है I उन्होंने कायस्थ खबर को ये भी बताया की इस बार लोगो के सुझाव पर स्टेज नहीं रखा जा रहा है , और कोशिश की जा रही है की यू शेप मे ही बैठने की व्यवस्था की जाए I
कायस्थ खबर को बाहर से भी कई कायस्थ समाज सेविओ के आने की सुचना मिल रही है , राजस्थान के चर्चित समाज सेवी श्री ललित सक्सेना सपरिवार आ रहे है , मुंबई से श्री एच एस खरे , लखनऊ से श्री पंकज भैया , रोहतक से डा हर्ष कुलश्रेष्ठ भी करीब १५ कायस्थ समाज सेविओ के साथ आ रहे है I इनके अलावा दिल्ली से श्री किशोर श्रीवास्तव, करावल नगर से श्री मनोज श्रीवास्तव के भी सपरिवार आने की सुचना कायस्थ खबर को मिली है I
उन्होंने कायस्थ खबर को कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे भी विस्तार से बताया , उन्होंने कहा इस बार की संगत पंगत मे कुछ संस्थाओं/समाज सेविओ द्वारा पिछले एक महीने मे उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यो के लिए चुना गया है और वो सभी लोग अपने कार्यो का पूरा रिपोर्ट कार्ड सबके सामने पेश भी करेंगे I जिन समाज सेविओ को इस बार रिपोर्ट्स पेश करने के लिए चुना गया है उनमे श्री राजेश निगम, इंदौर द्वारा हमीरपुर के स्वतंत्रता सेनानी निगम परिवार के लिए किये गए सेवा कार्यों का विवरण, श्री मयंक श्रीवास्तव, कानपुर द्वारा हमीरपुर के पीड़ित राजकुमार खरे के परिवार की सहायता के लिए किये गए कार्यों का विवरण,  डॉ. रेनू वर्मा द्वारा मेरठ के श्री अवध भटनागर की चिकित्सा के लिए किये गए कार्यों का विवरण, कायस्थ वाहनी के प्रमुख श्री पंकज भैया, लखनऊ द्वारा सिंगापूर में संगत-पंगत के आयोजन का विवरण, भारतीय कार्यस्थ सेना के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ आगरा द्वारा आगरा और आस पास के इलाकों में किये गए समाज सेवा कार्यों का विवरण प्रमुख है इनके अलावा श्री आर के सिन्हा जी की निजी सचिव श्रीमती रत्ना सिन्हा भी पिछले एक माह में श्री आर के सिन्हा द्वारा किये गए सेवा कार्यों पर एक रिपोर्ट पेश करेंगी I श्री आर के  सिन्हा ने कायस्थखबर को बताया की बहुत शीघ्र ही शायद २०१६ के आरंभ से ही संगत और पंगत देश के सभी प्रमुख शहरों में आरम्भ हो जाएगा। सिर्फ़, शर्त यह होगी कि कोई औपचारिक संगठन नहीं खड़ा किया जाएगा, ताकि सिर्फ़ सेवा और समर्पण की बात हो और संगठनात्मक विवाद न हों। जो कुछ भी निर्णय लिये जायें , वो सर्वानुमति से हों । सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से जुड़े लोगों का संगत और पंगत में स्वागत है, परन्तु  किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा न हो । बात हो और कार्य योजना बने तो सिर्फ़ कायस्थ समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा की।  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर