Home » मुख्य समाचार » हमीरपुर केस मे कायस्थों ने किया बिहार मे भी विरोध प्रदर्शन

हमीरपुर केस मे कायस्थों ने किया बिहार मे भी विरोध प्रदर्शन

2 अगस्त को कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार इकाई द्वारा "हमीरपुर कांड" की पीड़िता और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पटना के संपुर्ण क्रांति पार्क से कारगिल चौक तक सेना अध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अविलंब उक्त मामले पर कार्रवाई करने की मांग की गयी और इसके लिए ज्ञापन भी भेजा गया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मांग की गयी कि अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी करवाकर स्पीडी ट्रायल कराया जाए ताकि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले।उक्त मामले में पीड़ित परिवार के साथ अमानुषिक अत्याचार करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के साथ उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए साथ ही पीड़ित परिवार पर लगाए गए सभी झुठे मुकदमे वापस लिए जाएँ और उन्हें सुरक्षा दिलायी जाए।पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दिया जाए।जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तबतक कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा।कारगिल चौक पर पहुँचकर कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने पीड़िता की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाकर मौन श्रद्धांजली दी।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर