
हमीरपुर निर्भया काण्ड के विरोध दिल्ली मे जंतर-मंतर पर कायस्थों का कैंडल मार्च
कायस्थ समाज हमीरपुर की घटना पर कोई कार्यवाही ना होने से दिन प्रतिदिन आक्रोशित होता जा रहा है I कल कानपुर मैं इसके लिए विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले गये I इसी क्रम मैं दिल्ली मे जंतर-मंतर पर कायस्थों का कैंडल मार्च निकाला जा रहा है I कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थखबर को बताया की हम जंतर मंतर से यूपी सरकार को सन्देश देना चाहते है की कायस्थ समाज कोई मुर्दा समाज नहीं जिसके परिवार की लड़की को कोई भी गुंडा आकर ऐसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दे और हमारा समाज अपराधियो के खिलाफ शांत बैठे I उन्होंने कहा इस लिए दिल्ली एन सी आर के युवा कायस्थ समाज ने सभी अनुभवी लोगो के आशीर्वाद से इस मुहीम को छेड़ा है Iउन्होंने बताया की उनकी इस मुहीम मैं साथ देने को कायस्थ शिरोमणि श्री आर के सिन्हा , श्रीमती नीरा शास्त्री , मथुरा से श्री प्रदीप माथुर , नॉएडा से श्री राजन श्रीवास्तव , इलाहबाद से श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव , दिल्ली से श्री ए सी भटनागर, श्री नवीन चंद्रा , श्री राकेश श्रीवास्तव, श्रीमति कविता सक्सेना, जैसे कई सामाजिक , राजनातिक लोगो ने भी उनके साथ इस आवाज़ को आगे बढाने मैं अपनी स्वीक्रति दे दी है I रोहतक से भी प्रुमुख कायस्थ समाज सेवी डा हर्ष कुल्श्रेस्ठ ने भी अपने लोगो के साथ आने की बात कही है , राजस्थान से श्री ललित सक्सेना भी इस कार्क्रम के लिए जंतर मंतर पहुंच रहे हैदिल्ली से कई युवा साथ जिनमे सुशांत श्रीवास्तव , श्री रजनीश रायजादा , श्री मनीष राज , श्रीमती माधवी देवा , श्री राहुल कुदेशिया , श्री दिवाकर सिन्हा (कायस्थवाहनी ), श्री दीप सक्सेना , गाज़ियाबाद से श्री आर के विकास , श्री हरीश श्रीवास्तव , पटना चित्रगुप्त मंदिर समिति के श्री पुनीत सक्सेना , श्री सुशील श्रीवास्तव पत्रकार , श्री कुलदीप श्रीवास्तव, श्री शरद जोहरी , श्री मनीष श्रीवास्तव आदि भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं अपना योगदान देने मैं लगे हैकार्यक्रम को आयोजित करने मैं उनके साथ आफ्टरब्रेक के श्री समीर के सिन्हा , श्रीमती निति श्रीवास्तव एडवोकेट विवेक चंद्रा , श्री संजय श्रीवास्तव नाटी , कायस्थ खबर के श्री आशु भटनागर, कायस्थवर्ल्ड के श्री मयंक श्रीवास्तव, श्री विवेक श्रीवास्तव, आदि सहयोग कर रहे है Iश्री मनोज ने कायस्थ खबर को बताया की उन्होंने श्री अशोक श्रीवास्तव , श्री अनुरंजन श्रीवास्तव ,श्री अनूप सक्सेना, श्री महेन्द्र सक्सेना और श्री डी. के. सक्सेना , समेत सभी कायस्थ समाज सेविओ और प्रबुद्धजानो को भी इस कार्यक्रम मैं शामिल होने का आमंत्रण भेज दिया है I हालांकि समयाभाव के कारण कुछ लोग अगर छुट जाए तो वो क्षमाप्रार्थी रहेंगे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
