Home » मुख्य समाचार » हमीरपुर निर्भया काण्ड के खिलाफ दिल्ली मैं गोलबंद हुआ कायस्थ समाज , जंतर मंतर पर किया कैंडल मार्च

हमीरपुर निर्भया काण्ड के खिलाफ दिल्ली मैं गोलबंद हुआ कायस्थ समाज , जंतर मंतर पर किया कैंडल मार्च

कायस्थ समाज हमीरपुर की घटना पर कोई कार्यवाही ना होने से दिन प्रतिदिन आक्रोशित होता जा रहा है I कल कानपुर मैं इसके लिए विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले गये I इसी क्रम मैं आज कायस्थमहासभा सयुंक्त मोर्चा (दिल्ली एन सी आर ) के द्वारा दिल्ली मे जंतर-मंतर पर कायस्थों का कैंडल मार्च निकाला गया  है I जिसमे राज्यसभा सासंद श्री आर के सिन्हा , लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती नीरा शास्त्री ,श्री ए सी भटनागर , श्री मनोज श्रीवास्तव , श्री मनीष के सिन्हा श्री संजय श्रीवास्तव नाटी  , श्री राजन श्रीवास्तव , श्रीमति निति श्रीवास्तव , एडवोकेट विवेक चंद्रा , श्री डी के सक्सेना आदि शामिल हुए I   20150802092408इस अवसर पर श्री आर के सिन्हा ने यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा की उन्होंने इस मामले पर उनको पत्र भी लिखा है और कायस्थ समाज इस घटना से बहुत आक्रोशित है उन्होंने इस घटना को दिल्ली की निर्भया काण्ड से भी खतरनाक बताया क्योंकि दिल्ली की घटना रात को हुई थी मगर इस घटना को दिन मैं खुले आम सबके सामने अंजाम दिया गया , उन्होंने कहा अगर मंगलवार तक उन्होंने इस पर पर्याप्त कार्यवाही नहीं की आगे के परिणाम के लिए खुद ज़िम्मेदार होंगे श्री सिन्हा ने अपनी 4 मांगे राखी जिसमे १) तत्काल तत्कालीन थानाअध्यक्ष और समस्त थाना कर्मचारियो पर बलात्कार की घटना को दबाने , पीडिता के माता पिता और परिजनों को गंभीर रूप से चोट पहुंचाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने , पड़ता की लाश को गायब करने के संगीन अपराध मैं मुकदमा दर्ज किया जाए और सभी को जेल भेजा जाए 2) पीडिता के परिवार को पूर्ण संरक्षण दिया जाए 3) बलात्कारियो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत सजा दी जाए 4) पीड़ित परिवार को कम से कम १ करोर का मुआवजा दिया जाए   20150802125022इसके बाद श्रीमती नीरा शास्त्री जी ने कहा की उहोने इसके लिए रास्ट्रीय महिला आयोग से बात की है और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक को भी इस मामले मैं दखल देने को कहा है , उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की आज कायस्थ समाज यूपी मैं सुरक्षित नहीं है और हमें इसके लिए लम्बी लड़ाई लड़नी होगीI नॉएडा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष श्री राजन श्रीवास्तव ने रोष प्रकट करते हुए कहा की कायस्थ समाज शासन प्रशासन सब जगह है मगर एक नहीं है , इस तरह की घटना के पीछे हमारी अपनी कमजोरी है।इसलिए हमें अब ऐसे घटना के खिलाफ एक होना पड़ेगा तभी हम अपने खिलाफ होने वाले हमलो का जबाब दे पायेंगे कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया की हम जंतर मंतर से यूपी सरकार को सन्देश देना चाहते है की कायस्थ समाज कोई मुर्दा समाज नहीं जिसके परिवार की लड़की को कोई भी गुंडा आकर ऐसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दे और हमारा समाज अपराधियो के खिलाफ शांत बैठे I उन्होंने कहा इस लिए दिल्ली एन सी आर के युवा कायस्थ समाज ने सभी अनुभवी लोगो के आशीर्वाद से इस मुहीम को छेड़ा है I कायस्थ खबर के श्री आशु भटनागर ने कहा की अब समय आ गया है जब समाज को ऐसी घटनाओं की पुनराव्रत्ति रोकने हेतु संगठित होकर आगे आना पड़ेगा I यूपी सरकार ये ना समझे की कायस्थ कमज़ोर है 20150802091830ग्रेटर नॉएडा से आयी युवा चित्रांशी श्रीमती निति श्रीवास्तव ने इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा ना कर पाने के  के लिए यूपी सरकार नाकाम नाकाम बताया और कहा की यूपी अब मैं महिलाओं की स्तिति बहुत खराब है और लोग इस मोहोल मैं असुरक्षित महसूस कर रहे है एडवोकेट विवेक चंद्रा ने जल्द ही इस घटना पर कुछ ना होपाने पर आगे धरना, क्रमिक अनशन की बाते भी कहीं  इस अवसर पर रोहतक से डा हर्ष कुलश्रेष्ठ ने कल सपा के ही कायस्थ विधायक का एक यादव कार्यकर्ता दरवार अपमान का मुद्दा उठाते हुए कहा की अब कायस्थ अगर विधायक होने के बाद अपशब्द सुन रहा है तो आम कायस्थ की क्या बिसात I 11846634_1666374610248274_4478098868415804758_nकार्यक्रम को अलीगढ से आये श्री मनोज सक्सेना , रोहतक से श्री विनोद सक्सेना , ग्रेटर नॉएडा से श्री अजीत प्रधान , श्रीमति रेखा भटनागर(रोहतक), श्रीमती कविता सक्सेना , श्री संजीव निगम (प्रवक्ता -आम आदमी पार्टी ) , श्री पवन सक्सेना (कानपुर), श्री हरीश श्रीवास्तव ,श्री  मनीष श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखे I कार्यक्रम को आयोजित करने मैं उनके साथ आफ्टरब्रेक के श्री समीर के सिन्हा , डा रेनू वर्मा , श्रीमती निति श्रीवास्तव एडवोकेट विवेक चंद्रा , श्री संजय श्रीवास्तव नाटी , कायस्थ खबर के श्री आशु भटनागर,  कायस्थवर्ल्ड के श्री मयंक श्रीवास्तव, श्री विवेक श्रीवास्तव, आदि का प्रमुख रोल रहा  I 11836760_1666374296914972_9083594216686239033_nदिल्ली से कई चित्रांश बंधू जिनमे सुशांत श्रीवास्तव , श्री रजनीश रायजादा , श्री मनीष राज , श्रीमती माधवी देवा ,  श्री राहुल कुदेशिया , श्री दिवाकर सिन्हा (कायस्थवाहनी ), श्री दीप सक्सेना , गाज़ियाबाद से वीपी श्रीवास्तव  श्री सुशील श्रीवास्तव पत्रकार ,श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव , श्री प्रशांत सक्सेना (कानपुर )श्री संजय श्रीवास्तव  ,  श्री शरद जोहरी ,  , सहवान यूपी से श्री निशांत सक्सेना आदि भी उपस्थति थे11817220_1666374716914930_321299410882732344_n

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर