हमीरपुर मुद्दे पर राज्यपाल से मिली नीरा शास्त्री
हमीरपुर (बिवार) निर्भया काण्ड के विरोध में कायस्थ समाज के अनेक नेताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की पुत्र बधू श्रीमती नीरा शास्त्री जी शनिवार शाम 5 बजे महामहिम राज्यपाल से मिले और उनको हमीरपुर घटना से अवगत कराया तथा कायस्थ समाज और परिवार की और से न्याय के लिए ज्ञापन ज्ञापन दिया I
इसी के साथ उन्होंने राज्यसभा श्री आर के सिन्हा जी और कानुपुर के सांसद श्री मुरली मनोहर जोशी के पत्र भी दिए गये जिसमे उन्होंने दोषीओ के खिलाफ कार्यवाही , परिवार को न्याय और केस की जांच सीबीआई से कराने जैसी बातें लिखी गयी है I
श्रीमती नीरा शास्त्री के साथ गये प्रतिनिधि मंडल मे पीड़ित परिवार के राजकुमार खरे, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव रंजन , नॉएडा चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष श्री राजन श्रीवास्तव , कानपुर से श्री मयंक श्रीवास्तव(महासचिव) , रोहतक ABKM के अध्यक्ष श्री हर्ष कुलश्रेष्ठ , श्री अजय कुमार सक्सेना, श्री प्रदीप कुमार सिन्हा (सचिव) , श्री पवन सक्सेना, श्री अजय कुमार सक्सेना, लखनऊ से समाजसेविका सुश्री अनीता सक्सेना , श्री अनिल कुमार सिन्हा, श्री राजीव श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे