
आदेश श्रीवास्तव के कैंसर पर डॉक्टरों ने दिया जवाब, पैसों के लिए जूझ रहा परिवार
मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की हालत कैंसर रीलैप्स के बाद से काफी गंभीर है और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। वहीं उनकी पत्नी, पूर्व अभिनेत्री विजेता पंडित का कहना है कि बॉलीवुड से उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रही है और फिलहाल परिवार आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है।प्रसिद कवि श्री आलोक श्रीवास्तव भी उनसे मिलने मुबई गये था उन्होंने कायस्थखबर को बताया की डाक्टर्स ने अब उम्मीद छोड़ दी है हम भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना कर रहे हैआदेश महीनेभर पहले अमेरिका से इलाज करवाकर लौटे थे। भारत आते ही उनकी नाक से खून बहने लगा। संगीतकार को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया तो महीनेभर से वहीं भर्ती हैं। पहली बार आदेश को कैंसर का पता 2011 में लगा था। तब आदेश ने मीडिया से कहा था कि जिन लोगों के साथ उन्होंने कई साल काम किया उनके बेरुखे नजरिए ने इस बीमारी से ज्यादा तकलीफ पहुंचाई है।आदेश के साले और संगीतकार श्री ललित पंडित ने बताया की आदेश श्रीवास्तव कैसर के आखिरी स्टेज पर हैं और अभी वो नाजुक हालत में हैं। वो पिछले 42 दिनों से अस्पताल में हैं। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो भी कह रहे हैं कि बहुत मुश्किल हो रही है।'
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
