फैजाबाद में कायस्थ राष्ट्रीय सम्मेलन, दिया कायस्थों को एकता का पैगाम
फैजाबाद में कायस्थ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज में राजनीतिक चेतना का होना आवश्यक है। 1 उन्होंने कहाकि कायस्थ समाज ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। आजादी के संघर्षो से लेकर अन्य मोर्चो पर भी कायस्थ समाज के नेता अहम भूमिकाएं निभाते रहे हैं। कायस्थ समाज अपने संघर्ष व एकता की दम पर अपना अधिकार प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते कायस्थ समाज के लिए कई अहम कदम उठाए गए, जो सराहनीय हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट होना चाहिए, जिससे देश व प्रदेश के विकास में भागीदारी और बढ़ सके।
पूर्व विधान परिषद सदस्य विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहाकि कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और संघर्षो के दमपर आज भी अहम सफलता पाई जा सकती है। 1 कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर¨वद कुमार संभव ने अयोध्या स्थित प्राचीन चित्रगुप्त धर्महरि मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा। साथ ही एलान किया कि महापरिषद के माध्यम से मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन हरीश श्रीवास्तव ने सवर्ण आयोग बनाने, नौकरियों में आरक्षण देने, रिसर्च सेंटर बनाने आदि की मांग उठाई। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के जरिए केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा।
संयोजक जयशंकर श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। 1 इस मौके पर सह संयोजक लवकुश श्रीवास्तव, महामंत्री संदीप चंद्रा, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, संग्राम सिन्हा, धनुष जी, दिनेश श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, जीपी श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, मुरारी सहाय श्रीवास्तव आदि थे।सम्मेलन के प्रभारी महापरिषद के राष्ट्रिय सचिव विजय प्रकाश श्रीवास्तव थे ।