संगत और पंगत तृतीय : कायस्थ युवाओं को दिया व्यापार का गुरुमंत्र
संगत और पंगत धीरे धीरे ही सही मगर अब अपना प्रभाव ज़माने लगा है और इसका असर भी अब देखने को मिलने लगा है I हर महीने के आखरी रविवार को होने वाले कायस्थ समाज के इस मिलन को श्री आर के सिन्हा ने जिस खूबसूरती के साथ एक नयी दशा और दिशा मे बदल दिया है उसकी एक झलक रविवार को कार्यक्रम मे बखूबी दिखी I
हमेशा ही बदलते विषयों को छूने के प्रयास मे इस बार संगत और पंगत तृतीय का विषय था "कायस्थ युवा और व्यपार " I इसी थीम पर जब कायस्थ समाज के दिग्गज बिजनेसमैन और इंडियन इंपोटर्स चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंंड इंडस्ट्री के अतुल सक्सेना, एशिया पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नॉएडा से युवा बिजनेसमैन श्री सुधीर श्रीवास्तव और सोशल आन्ट्रप्रनुर भारतीय कार्यस्त सेना के मुखिया सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ , फरीदाबाद की महिला उधमी श्रीमती मेघना श्रीवास्तव और ग्रेटर नॉएडा से निति श्रीवास्तव के साथ जब युवा कायस्थ व्यवसायी भी जमा हुए तो संगत और पंगत किसी बिजनेस चैम्बर के रूप मे नजर आया I
इस अवसर पर इंडियन इंपोटर्स चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंंड इंडस्ट्री के अतुल सक्सेना ने युवाओं को गरु मन्त्र देते हुए कहा किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसका थोडा अनुभव होना आवश्यक है ताकि आप उसके प्रोसेस को समझ सके I इसलिए किसी भी फील्ड मे व्यापार करने के लिए जरुरी अनुभव ज़रूर प्राप्त करे
एशिया पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार ने कायस्थ युवा आन्ट्रप्रनुरस को बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षण देने का वादा किया और उम्मीद की इससे भविष्य मे वो कई कायस्थ युवाओं को आगे ला सकेंगे
व्यापार से अलग भी कोई आन्ट्रप्रनुर हो सकता है तो इसकी मिसाल पेश की आगरा से आये सोशल आन्ट्रप्रनुर और भारतीय कार्यस्त सेना के मुखिया सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने I उन्होंने कायस्थ युवाओं को बताया की जब सब सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही बिजनेस मे उतर रहे थे तब उन्होंने एक सरकारी को अलविदा कह कर एक नयी सोच के साथ राजनीति और सोशल सेवा के क्षेत्र मे कदम रखा I आज वो इसी के बदोलत लोगो की सहायता भी करते है और अपनी राजनातिक पार्टी भी चला रहे है I
अंत मे एस आई एस के चैयरमैन श्री आर के सिन्हा ने सबकी बातो से सहमत होते हुए श्री सिन्हा ने अतुल सक्सेना की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की ये सच है की आन्ट्रप्रनुर या बिजनेसमैन बन्ने के लिए अनुभव एक बड़ी प्राथमिकता है I इसलिए अगर कायस्थ युवा किसी भी व्यापार को करने से पूर्व उसी क्षेत्र मे कुछ साल नौकरी करते है तो वो उस व्यापार के उतार चढ़ाव के सारे तथ्यों से वाकिफ हो जाते है I उन्होंने इसी को आगे समझाते हुए कहा की बिजनेसमैन या आन्ट्रप्रनुर मानसिक तोर पर मजबूत होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसमें आपको कई कई घंटे एक मीटिंग के लिए देने होते है , आपके खाने के समय बदल सकते है , सबसे बड़ी बात कई बार मेहनतके बाद भी सफलता ना मिलने पर अवसाद से बाहर रहने की मजबूती इसके लिए ज़रूरी है
कार्यक्रम मे ही श्री सुधीर श्रीवास्तव ने ने लोगो को बताया की उन्होंने अपनी LED बल्ब की मन्युफैकचरिंग और ट्रेडिंग शुरू की है जिसे वो जल्द ही बाज़ार मे ले आयेंगे I इस अवसर पर उन्होंने कुछ सैंपल पीस भी सबको दिखाए I
संगत और पंगत के इस कायर्क्रम मे इस बार पत्रकारिता जगत के दिग्गज और दूरदर्शन के एंकर श्री सुधांशु रंजन , न्यूज़ नेशन के प्रोड्यूसर श्री संदीप श्रीवास्तव और श्री संजीव सिन्हा भी विशेष तोर पर पहुंचे I श्री संजीव सिन्हा भाजपा के मुखपत्र 'कमल संदेश' के 'सहायक संपादक' है और प्रवक्ता के नाम से एक बेबपोर्टल भी चलाते है I