कायस्थ सिंघम सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने उठायी उरई के कायस्थ लड़की के लिए आवाज़
कायस्थ सिंघम के नाम से प्रसिद कायस्थ समाजसेवी श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने ने भी उरई जालोंन मे कायस्थ परिवार और उनकी लड़की के साथ हुए अत्याचार पर संझान लिया है और इस बारे मे अपना स्टैंड साफ़ किया है कायस्थखबर को भेजे अपने सन्देश मे सुरेन्द्र जी ने बताया की आज शाम लगभग 9 बजे उरई के पीड़ित सक्सेना परिवार की बेटी से हमारी बात हुई है।परिवार दहशत में है।हमारे लोग उनकी मदद करने को ततपर हैं।कार्यस्थ सेना मदद को तैयार है।उनको पुलिस की मदद से लेकर लखनऊ प्रशाशन तक मदद की जायेगी। सक्सेना जी की बिटिया को हमने भरोषा दिया है।कि ईंट का जबाब पत्थर से दिया जाएगा।
गौरतलब है की एक दीवार को लेकर श्रीमती सक्सेना और उनके पडोसी मे काफी समय से विवाद है I और विगत दिनों कूड़ा फेकने को लेकर जिस तरह से दबंगों ने श्रीमती सक्सेना की बिटिया के साथ सबके सामने मारपीट की उससे सम्पूर्ण कायस्थ समाज गुस्से मे है I