विजयदशमी पर कायस्थों ने किया शस्त्र पूजन
विजय दशमी के पर्व पर कानपुर के श्री चित्रगुप्त सभा के तत्वाधान मे शस्त्र पूजन किया गया जिसमे एडवोकेट देवेश श्रीवास्तव समेत सभा के युवा अध्यक्ष पवन सक्सेना भी शामिल हुए I कानपुर मे ही सबसे पहले कायस्थों ने शस्त्र पूजन की शुरुआत की थी जिसकी शुरू करने का श्रेय राकेश चन्द्र श्रीवास्तव जी को जाता हैइस अवसर पर श्री पवन सक्सेना ने बताया की इस बार लगभग १५० कायस्थ परिवारों ने शस्त्र पूजन किया है और आगे के समय मे हम और भी कायस्थ परिवारों को इसमें लायेंगे ऐसा हमारा लक्ष्य हैइधर आगरा से भी भारतीय कार्यस्थ सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुल्श्रेस्थ के द्वारा आगरा मे भी शस्त्र पूजन किये जाने के समाचार मिले है I श्री सुरेन्द्र कुल्श्रेस्थ ने कायस्थ खबर को बताया की इस साल से उनके पुत्र भी इसमें शामिल हुए है I