“आम कायस्थों”का जनपद स्तरीय राजनैतिक व सामाजिक जागरूकता सम्बन्धी “कायस्थ सम्मेलन” 29 नवम्बर को इलाहाबाद मे
विभिन्न राजनीतिक दलो एवं महानुभावों द्वारा "कायस्थ समाज" के अब तक के किये गये आदर्श योगदानो को नकारने,गहरी उपेक्षा किये जाने व सामाजिक/राजनीतिक सहभागिता से षडयन्त्रपूर्वक वंचित किये जाने से चिन्तित "आम कायस्थों" ने इलाहाबाद मे प्रारम्भिक चरण मे जनपद स्तरीय "कायस्थ सम्मेलन" के आयोजन की "मेजबानी" हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता एवं के०पी०ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय श्री टी०पी०सिंह जी से अनुरोध किया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
इस सम्मेलन की विशेषतायें निम्नवत होंगी।
1-मंच पर नाच/गान का आयोजन कर भीड नही बुलाई जायेगी बल्कि "जागरूकता" सम्बन्धी एक मात्र एजेन्डे पर रुचि रखने वाले कायस्थों का घोर वैचारिक सम्मेलन का रूप दिया जायेगा।
2-मंच पर केवल व केवल कायस्थ नेताओ/कार्यकर्ताओ को ही स्थान दिया जायेगा।आस पास के जनपदों के कायस्थनेताओ को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
3- 3 दिसम्बर को 'सविधान निर्माता डा०राजेन्द्र प्रसाद दिवस" मनाने का प्रचार भी किया जायेगा।
4- मंच संचालन विशुद्ध रूप से भगवान श्री चित्रगुप्त मे आस्था रखने वाले कायस्थ से कराया जायेगा।
5- सम्मेलन का आयोजन 29 नवम्बर को युवा नेता व के०पी०ट्रस्ट के पूर्व महासचिव श्री कुमार नारायण के आवास "श्री नारायण वाटिका " पर सायं 5 बजे से किया जायेगा।
आशा की जानी चाहिये कि प्रस्तावित "कायस्थ सम्मेलन" न केवल "कायस्थ समाज " के दिशा को निर्धारित करने हेतु एक पहल के रूप मे लिया जायेगा बल्कि निकट भविष्य मे होने वाले विभिन्न कायस्थ सम्मेलनों/समागमो/महासमागमो के लिये पथ प्रदर्शिका का भी कार्य करेगा।
इस सम्बन्ध मे "कायस्थ वृन्द" के अभिन्न संगठन"जय चित्रांश कल्याण समिति (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री गोविन्द खरे जी एवम उनके आवास पर पधारे आदरणीय श्री टी०पी०सिंह जी के साथ आवश्यक विचार विमर्श करते हुये आप सभी का शुभेच्छु मैं।
धीरेन्द्र श्रीवास्तव