गया मे 6 करोड़ की लागत से कायस्थ भवन : राज्य सभा आर के सिन्हा देंगे सांसद निधि से १ करोड़
गया। समाचार पत्र दैनिक जागरण से मिली जानकारी के अनुसार गया मे 6 करोड़ की लागत से कायस्थ भवन बनाया जाएगा I मंगलवार को चित्रांश परिवार की ओर से सांसद आर.के.सिन्हा का अभिनंदन समारोह गया क्लब में किया गया। चित्रांश महापरिवार से अभिनंदन पाने के बाद सांसद ने कहा कि कायस्थों का यहां प्राचीन इतिहास रहा है। यह एक ऐसा स्थल जहां पूर्वजों को मोक्ष मिलती है। उन्होंने घोषणा कि नई गोदाम में समाज के सहयोग से कायस्थ भवन का निर्माण होगा। यह समय की मांग है। उस भवन के निर्माण के लिए जमीन का चयन भी कर ली गई है।
राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने बताया की भवन बनाने में करीब 6 करोड़ रुपये लागत आएगी। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए १ करोड़ सहयोग दी जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि यहां से उनका पुराना लगाव है। इस कारण से यहां कुछ विशेष कार्य करने की योजना है। फल्गु नदी पर चित्रगुप्त घाट का निर्माण किया जाएगा। अतिथिशाला और बार एसोसिएशन के भवन के लिए कुछ योजना तैयार किए हैं। गया क्लब का 2016 में 100 वर्ष पूरा हो रहा है। इसके जीर्णोद्वार करने के लिए योजना बनाई गई है।
अभिनंदन समारोह में शहर के सभी प्रसिद्ध एवं सम्मानित वकील,प्रोफ़ेसर,साहित्यकार,बुद्धिजीवी सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, डा.पांडे राजेश्वरी, नगर निगम के उप मेयर सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, मिर्जा गालिब कालेज के उप प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार प्रसाद, संजू श्रीवास्तव, डा.रतन, डा.यशीशरण सिन्हा, डा.उमेश कुमार वर्मा, विजय कुमार सिन्हा, युगल किशोर प्रसाद एवं विकास दफ्तुआर आदि मौजूद थे।