Home » मुख्य समाचार » संगत और पंगत चतुर्थ – द सेलिब्रेशन ने मचाई धूम , लोगो ने आर के सिन्हा जी को दी बधाई

संगत और पंगत चतुर्थ – द सेलिब्रेशन ने मचाई धूम , लोगो ने आर के सिन्हा जी को दी बधाई

संगत और पंगत चतुर्थ - द सेलिब्रेशन कल अपने शबाब पर था, इस बार आर के सिन्हा जी के पौत्र की ख़ुशी मे हुए  इस कार्यक्रम मे इसके आम स्वरूप से हट कर सेलिब्रेट किया गया I कार्यक्रम मे जहाँ कायस्थ समाज के उभरते हुए कायस्थ बच्चो से कुछ गीत सुनने का मौका मिला तो कायस्थ समाज से ही पंकज माथुर , अनुजा सिन्हा , बेबी  श्रेया बासु जैसे प्रोफेशनल गायकों ने भी कार्यक्रम मे अपनी आवाज़ के जादू बिखेरे I इस बार के विशिष्ट अतिथि बरेली से विधायक डा अरुण सक्सेना और श्रीमती नीरा शास्त्री रही कार्यक्रम की शुरुवात हमेशा की तरह भगवान् चित्रगुप्त का पूजन करके हुई I उसके बाद एक एक करके सभी गायकों ने गाये गीतों मे समा बाँध दिया I कार्यक्रम के बीच मे श्री सिन्हा ने संगत और पंगत को लेकर उठे सवालों के भी जबाब दिए और लोगो को इसके ५ उद्देश्य एक बार फिर से बताये जिनमे कायस्थ समाज के लोगो को एक करना , दहेज़ रहित विवाह कराना , लोगो को रोजगार दिलाना जैसे कार्यो पर बल दिया गया है I श्री सिन्हा ने संगत और पंगत के एलीट क्लास के बन जाने को भी सिरे से नकार दिया उन्होंने बताया की संगत और पंगत मे आने वाले ९० % रिक्वेस्ट को स्वीकार किया जाता है I हालांकि इसमें कायस्थ समाज मे ज़मीन पर सक्रीय एक्तिविष्ट, कायस्थ प्रोफेशनल और प्रशानिक लोगो को प्राथमिकता दी जाती है I ताकि हम समाज की सहायता करने वालो की एक पूरी टीम देश भर मे तैयार कर सके I श्री सिन्हा ने ये भी बताया की ५००० लोगो की एक बड़ी सभा करने से बेहतर है १०० लोगो की ऐसी सभा करना जिसमे लोगो बार बार मिल सके I इसीलिए संगत और पंगत को इस स्वरूप मे बनाया गया है I ताकि देश भर से यहाँ आने  वाले लोग अपने अपने यहाँ आकर ऐसी ही संगत और पंगत करें और फिर वहां से मिले इनपुट यहाँ पर दें I श्री सिन्हा ने कायस्थ समाज को लेकर मुद्रा बैंक की स्थापना के विषय मे भी बताया की इसका काम शुरू हो गया है और इसकी सभी औपचारिकताये यम द्वितीय तक पूरी कर ली जायेंगी और जल्द ही कायस्थ समाज के युवको के लिए छोटे छोटे व्यापार हेतु लोन की सुविधा शुरू कर दी जायेगी I हालांकि प्रथम चरण मे इसे बिहार मे शुरू किया जाएगा उसके बाद यूपी और फिर दिल्ली समेत पुरे भारत मे शुरू किया जाएगा कायस्थ समागम पर भी हुई चर्चा  sangatpangat-kayasthakhabar-31oct2हालांकि ये इस कार्यक्रम मे पहले से तय नहीं था मगर कानुपुर मे हो रहे कायस्थ समागम के विरोध करने और उनके आयोजक मयंक श्रीवास्तव से बात करने भी लोग आये हुए थे जिनमे जयपुर राजस्थान से ललित सक्सेना , विवेक श्रीवास्तव , कानपुर से पवन सक्सेना आदि प्रमुख रहे I हालाँकि विरोध की वजह से मयंक श्रीवास्तव मंच संचालक के बार बार बुलाये जाने पर भी नहीं आये इसके बाद विरोधी दल की समर्थको की तरफ से ललित सक्सेना ने श्री आर के सिन्हा के समक्ष अपनी बात राखी और कहाँ की वो कायस्थ समाज के किसी भी कार्यक्रम मे गैर कायस्थ को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध करते है और अगर ऐसा हुआ तो वो कानपुर जाकर भी इसका विरोध करेंगे I श्री सिन्हा ने इस पर सभी को कहा की वो समाज के सभी कार्यक्रमों का समर्थन करते है किसी का विरोध नहीं करते है , कानपुर के आयोजको ने भी उन्हें बुलाया है इसलिए वो वहां जायेंगे और जब कायस्थ युवा दल कोई कार्यक्रम राजस्थान मे कोई कार्यक्रम करेंगे तो वो वहां भी जायेंगे I कायस्थ हेल्पलाइन का हुआ उद्घाटन  कायस्थ समाज के एक न्यूज़ पोर्टल ने कल इस अवसर पर कायस्थ हेल्प लाइन की भी शुरुआत की I जिसकी पहली काल कल की गयी I इस अवसर पर कायस्थ न्यूज़ के मनीष श्रीवास्तव ने बताया की की वो कायस्थ समाज को एक करने के लिए इसकी शुरुआत किये है और इसे ग्रामीण कायस्थों से जोड़ने की कोशिश करेंगे I कम लोगो की उपस्थति से मंच संचालक हुए परेशान  संगत और पंगत मे इस बार मंच संचालक के मुह से भी कुछ ऐसी बाते निकल गयी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी I मंच संचालक संगत और पंगत मे आयी कम भीड़ को देख कर शायद अपने भावो पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने इसका सारा ठीकरा कायस्थ खबर पर फोड़ दिया I उन्होंने बताया की कायस्थ खबर ने इस बार लोगो को खबर दी की इस बार कोई आमंत्रण नहीं होगा इस बार संगत पंगत सबके लिए ओपन है इसलिए बहुत से लोगो ने भीड़ होने की सोच कर नहीं आये खुद उन्होंने कई लोगो को फोन पर मना किया I हालांकि कायस्थ खबर इसके लिए उनसे सहमत नहीं है क्योंकि संगत और पंगत इस बार शनिवार को था और कार्यक्रमकी दिनाक आगे बढाने जैसे कई कारण इसके पीछे थे I ना आने का एक बड़ा कारण जो इसके रेगुलर लोगो द्वारा कायस्थ खबर को बताया की वो संगत और पंगत से बिशेष उद्देश्यों के लिए जुड़े थे और सिर्फ मंच संचालक को सुनने नहीं जाते है और हर बार  उन्ही को सुनना होता है I कार्यक्रम अब संगत और पंगत ना होकर एक आदमी(मंच संचालक ) का टॉक शो हो गया है जिसमे उन्ही के लोगो स्थान दिया जाता है

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर