जबलपुर मे चाय चौपाल : सुन्दरलाल तहसीलदार वर्मा जी के बाड़े में बनेगा श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर
चित्रगुप्त सेना जबलपुर ने दिनांक 26/10/2015 को सेना के श्री देवेन्द्र वर्मा जी के निवास पर श्री वेद आशीष श्रीवास्तव जी के जबलपुर आने के उपलक्ष्य में चाय चौपाल का आयोजन किया जिसमें चाय चौपाल के बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान सिद्धांत वर्मा जी और उनके परिवार श्री शाश्वत वर्मा, बिन्जू वर्मा, परिक्षित वर्मा, देवेन्द्र वर्मा (मोंटू), पिंटू वर्मा, मनुवंतर वर्मा, मयंक वर्मा प्रियंक वर्मा एवं समस्त वर्मा परिवार ने चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण एवं सामुदायिक भवन हेतु 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र सुन्दरलाल तहसीलदार वर्मा जी के बाड़े में कायस्थ समाज को जगह दी | इस पर डॉ. आदर्श श्रीवास्तव जी, देवेन्द्र वर्मा जी, संतोष श्रीवास्तव जी, आशीष श्रीवास्तव जी, रज्जन श्रीवास्तव जी, मनोज निगम जी, श्रीमती रजनी निगम जी, श्रीमती मनीषा वर्मा जी आदि ने प्रस्ताव की सराहना करते हए संकल्प लिया की 13 नवम्बर को यम द्वितीया पर्व वर्मा जी के बाड़े में मनाया जायेगा |
चित्रगुप्त मंदिर के निमार्ण की घोषणा के बाद 27/10/2015 मंदिर स्थल का सुवह निरिक्षण किया गया और शाम को डॉ. आदर्श श्रीवास्तव के निवास पर जबलपुर की समस्त कायस्थ सभाओं की मीटिंग की गई जिसमे चित्रगुप्त मंदिर की रुपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई | जिसमे श्री संजीव वर्मा, श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव, श्री अमरेश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, श्री राजीव लाल श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना, दुर्गेश व्योहार आदि ने भाग लिया ...