धीरेन्द्र श्रीवास्तव जी की पत्नी दुर्घटना मे घायल
प्रसिद कायस्थ चिन्तक और कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी कल रात सडक दुर्घटना मे घायल हो गयी I उनको इलाहबाद के अस्पताल मे एडमिट कराया गया है I उनके पैर और कुल्हे की हड्डी मे फ्रैक्चर बताया जा रहा है I सर मे कान के नीचे भी एक माइनर फ्रैक्चर बताया जा रहा है श्रीमती श्रीवास्तव अभी ICU मे ही है मगर खतरे से बाहर है Iधीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को जानकारी देते हुए बताया की अचानक हुए इस हादसे से कायस्थ वृन्द द्वारा शरू किये गये और 3 दिसम्बर को डा राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस होने वाले संविधान निर्माता दिवस की मांग की मशाल वो धीमी नहीं पड़ने देगे और उन्हें उम्मीद है की बदली परिस्थितयो मे कायस्थ समाज के युवा साथी इसके लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे Iवो खुद डाक्टरस के द्वारा फाइनल रिपोर्ट देने का वेट कर रहे है ताकि आगे की रणनीतियो पर विचार किया जा सके I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
