अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने वारणसी मे संविधान निर्माता दिवस मनाया
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने वारणसी संविधान निर्माता दिवस मनाया जिसमे अभाकाम के सचिव डा मुकेश श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की I कार्यक्रम का प्रारम्भ डा राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा को माल्यार्पण करने से हुआ I डा मुकेश ने इस अवसर भारत के प्रथम राष्ट्रपति संविधान निर्माता डा. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस को समूचे भारत ही नहीं सारे विश्व को संविधान निर्माता दिवस मनाने की अपील की उन्होंने कहा बिहार में 1884 में जन्मे राजेन्द्र बाबूजी पहले ऐसे रास्ट्रपति थे जिन्होंने अपनी सैलरी आधी कर दी थी I
मगर नेहरु के प्रभाव के चलते उन्हें हर जगह उपेक्षित ही रखा गया I राजेन्द्र बाबू ही संविधान सभा के अध्यक्ष थे और उन्होंने उसको लेकर सभी पहलुओ पर काम किया मगर जातीय राजनीती के खेल मे अम्बेडकर कब संविधान निर्माता हो गये पता ही नहीं चला I इसीलिए अब अभाकाम ने इस मुद्दे को उठाया है और कायस्थ समाज के कुल भूषण डा राजेन्द्र प्रसाद को ही संविधान निर्माता कहे जाने की मांग की है I और 3 दिसम्बर उनके जनम दिवस को संविधान निर्माता दिवस मनाये जाने की भी मांग की
डा निरंजन श्रीवास्तव जी ने भारत के प्रथम राष्टपति भारत रत्न के जीवन पर प्रकाश डाला और मीडिया प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने भी उनके योगदान पर प्रकाश डाला कार्यक्रम मे शशिकांत श्रीवास्तव , डा रश्मि चित्रांशी , विनोद बागी अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा वारणसी जे शशिकांत श्रीवास्तव , डा रश्मि चित्रांशी , विनोद बागी समेत अनेक संगठनो के लोग उपस्थित थे