

धीरेन्द्र श्रीवास्तव जी की शादी की २५वी सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाये
इलाहबाद के प्रख्यात कायस्थ चिन्तक धीरेन्द्र श्रीवास्तव आज कायस्थ समाज मे जाने पहचाने चेहरे है I हम सबके हरदिल अजीज है और आज उन्ही धीरेन्द्र श्रीवास्तव जी की शादी को २५ साल पुरे हो रहे है I कायस्थ खबर इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है और उम्मीद करता है की वो ऐसे ही अपनी जीवन संगनी के साथ इस सफ़र को आगे बढ़ाते जायेंगे I
कहते है जीवन साथी वही है जो हर अच्छे और बुरे पल का गवाह रहे और हमेशा साथ खड़ा रहे I २५ साल होने ही वाले थे की ये भी एक इमिहान भगवान् ने धीरेन्द्र जी का लिया १ दिसम्बर की रात को श्रीमती रतन जी एक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गयी I धीरेन्द्र कायस्थ खबर को बताते हुए कहते है की जहाँ एक और पिछले कई दिनों से पूरा परिवार इस दिन को विशेष तोर पर मनाने की तैयारी कर रहा था वही एक एक नया मोड़ हम दोनों को और भी करीब ले आया I ये धीरेन्द्र जी के समर्पण और प्यार की ताकत ही कही जा सकती है की श्रीमती रतन जी 3 दिन मे ही ICCU से स्वस्थ हो बाहर गयी I हालांकि कुल्हे के फ्रैक्चर को लेकर अभी एक लंबा दौर देखभाल का चलेगा पर ख़ुशी की बात ये है की वो आज इस दिन को मिलकर मना रहे हैकायस्थ खबर भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो धीरेन्द्र जी की ज़िन्दगी मे ऐसे ही सफलताये और खुशियाँ देते रहे है I आप सब भी धीरेन्द्र जी को उनकी शादी की शुभकामनाये नीचे कमेन्ट बाक्स मे डे सकते है

Jai chitransh
शादी की 25वी सालगिरह पर आप दोनों को मेरे और मेरी पत्नी किरण के तरफ से बधाई स्वीकार करें ।
आपका वैवाहिक जीवन सदियों तक मंगलमय रहे यही कामना है।
सभी को शुभ कामनाये