नॉएडा चित्रगुप्त सभा ने १७०० बच्चों को बाटे कम्बल और कुर्सी मेज
ब्रहस्पतिवार को नॉएडा चित्रगुप्त सभा ने इसके अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव की अगुआई मे श्री नारायण सेवा न्यास और लायंस क्लब के साथ मिलकर नॉएडा सेक ५ हरोला गाँव स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय मे १७०० से ज्यदा बच्चो को कम्बल बाटें I इस अवसर पर स्कुल को बच्चो के बैठने के लिए कुर्सी डेस्क भी दी गयी Iइस अवसर पर नॉएडा चित्रगुप्त सभा,श्री नारायण सेवा न्यास और लायंस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की बच्चो के लिए उन्हें ऐसे काम करने की प्रेरणा अपने पिताजी से मिली और उन्ही की स्मृति मे वो समय समय पर स्कुलो मे बच्चो के लिए ये योगदान करते रहते हैं Iकार्यक्रम मे नॉएडा चित्रगुप्त सभा से एम् जी भटनागर , मनोज श्रीवास्तव , के साथ लायसं क्लब नॉएडा के आर के गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे I इस अवसर पर ॐ विश्रांति सेवा संस्थान की श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव , श्री नारायण सेवा न्यास की पी आर ओ कु सुमित्रा भी मौजूद रही