
मनोज श्रीवास्तव जी की शादी की 26 वी सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाये
दिल्ली के कायस्थ समाज सेवक मनोज श्रीवास्तव आज कायस्थ समाज मे जाने पहचाने चेहरे है I दिल्ली एन सी आर मे सभी के साथ सुख दुःख मे खड़े दिखाई देते है, आज उन्ही मनोज श्रीवास्तव जी की शादी को २६ साल पुरे हो रहे है I कायस्थ खबर इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है और उम्मीद करता है की वो ऐसे ही अपनी जीवन संगनी के साथ इस सफ़र को आगे बढ़ाते जायेंगे Iमनोज चित्रगुप्त सभा करावल नगर से जुड़े है और अखिल भारतीय महासभा दिल्ली एनसी आर के राजनैतिक विंग के सचिव भी है हमेशा शांत रह कर परदे के पीछे रह कर कायस्थ समाज के सभी कार्यक्रमो मे मनोज अपनी सहभागिता करते रहते हैकायस्थ खबर भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो मनोज जी की ज़िन्दगी मे ऐसे ही सफलताये और खुशियाँ देते रहे है I आप सब भी मनोज जी को उनकी शादी की शुभकामनाये नीचे कमेन्ट बाक्स मे दे सकते है