
कायस्थ रत्न राजन श्रीवास्तव जी को जन्मदिन की बधाई
आज नॉएडा के प्रसिद समाज सेवी कायस्थ रत्न राजन श्रीवास्तव जी का जनम दिन है कायस्थ खबर उनको बधाई देता है I राजन श्रीवास्तव नॉएडा के जाने माने समाज सेवी है I वर्तमान मे वो लायंस क्लब नॉएडा के अध्यक्ष है I इसके साथ ही वो अपने पिता के नाम पर शुरू की गयी संस्था नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के मुख्य न्यासी और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट (पूर्व मे नॉएडा चित्रगुप्त सभा ) के वर्तमान अध्यक्ष भी है I राजन श्रीवास्तव बुजर्गो के लिए काम करने वाली संस्था ॐ विश्रांति संस्था के संरक्षक भी है Iस्वभाव से बेहद विनर्म और हमेशा परदे के पीछे रह कर काम करने वाले राजन यू तो पुरे साल भर ही कायस्थ समाज के लिए अपनी विभिन्न संस्थाओं के जरिये बहुत काम करते रहेते है I जिनमे नॉएडा सेक्टर ५५ स्थित भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर के संचालन , उसमे होने वाली 2 बार बड़ी पूजा समेत कायस्थ समाज के लिए सांस्क्रतिक कार्यक्रम करते रहते है I इसके अलावा जो सबसे बेहतर काम उन्होंने पिछले 2 सालो मे शुरू किया है वो है नॉएडा मे ही नहीं बल्कि दिल्ली एन सी आर मे होने वाला एक मात्र निशुल्क कायस्थ युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मलेन Iजहाँ एक और पुरे देश मे सशुल्क कायस्थ युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मलेन करा कर लोग पैसे कमाने मे लगे है ऐसे मे राजन ने कायस्थ खबर को बताया की उनका उद्देश्य पैसे कमाना या अपनी वैवाहिक किताब बेचना नहीं है वरन लोगो को मदद करना है ताकि जो लोग पैसे ना दे पाने के चलते इस तरह के कार्यक्रमों मे नहीं जा पाते वो नॉएडा मे उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे आकर अपने बच्चो के विवाह के लिए उपयुक्त वर या वधु का चयन कर सके Iराजन जोर देकर कहते है की ये देश का एक मात्र सम्मलेन है जिसमे लोगो से सामूहिक विवाह करने का आप्शन भी पूछा जाता है ताकि कायस्थ समाज मे व्याप्त दहेज़ जैसी बुराई को भी समाप्त किया जा सके Iकायस्थ खबर एक बार फिर राजन श्रीवास्तव को जन्मदिन की बधाई देता है और भगवान् चित्रगुप्त से उनकी लम्बी आयु के लिए प्रार्थना करता है