दुखद : गाज़ियाबाद मे शादी ना होने के चलते कायस्थ युवक ने की आत्म ह्त्या
समय पर शादी ना होना कायस्थ समाज की एक बड़ी समस्या है और इसके चलते समाज मे लड़के और लड़कियां बड़ी उम्र तक कुवारे भी रह जाते है I ऐसे हालात मे लोग डिप्रेशन मे भी चले जाते है और कई बार उसका परिणाम बहुत बुरा होता है , ऐसा ही एक मामला गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 3 मे कास्मेटिक की दूकान चलाने वाले अजय माथुर की आत्म हत्या का सामने आया है Iसोमवार(१४ दिसम्बर) को पुलिस को सुचना मिली थी की सेक्टर 2 रेलवे लाइन के पास एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया है , पुलिस ने शव की शिनाखत अजय माथुर के रूप मे की , सुसाइड नोट मे उन्होंने अपने भाई के लिए लिखा की विजय जल्द ही शादी कर ले क्योंकि डिप्रेशन मे ही उसने सुसाइड किया है I