
कायस्थ रत्न ओम जी माथुर जी को जन्मदिन की बधाई
कायस्थ रत्न और ओम प्रकाश माथुर आज ६४ वर्ष के हो गये है I गुजरात से भाजपा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष om माथुर जी को कायस्थ खबर की और से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई Iइस अवसर पर समस्त कायस्थ समाज की और से उन्हें बधाई भेजे जाने के समाचार है , राजस्थान मे भी कायस्थ युवा दल ने अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की उपलक्ष्य मे जगह जगह बैनर लगाए है I कायस्थ युवा दल के ललित सक्सेना ने कायस्थ खबर को बताया की वो उनके दिन पर गरीबो लोगो को कम्बल स्वेटर दान कर रहे है