
फोटो साभार : आर डी श्रीवास्तव नॉएडा
कैलाश सारंग फिर से अभाकाम के रास्ट्रीय अध्यक्ष बने
भोपाल I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष के चुनाव का परिणाम आ गया है I भोपाल से आ रही जानकारी से अनुसार पिछले १ दशक से अध्यक्ष रहे कैलाश सांरग को ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है I हालांकि पहले इसके कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने की बात भी आ रही थीइसी के साथ अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को लेकर नये विवादों की भी संभावनाए बढ़ गयी है I पहले से ही कायस्थ समाज आर के सिन्हा को ना बुलाये जाने से नाराज था अब इस नये बदलाब पर लोगो की प्रतिक्रियाये क्या होंगी ये तो समय ही बताएगागौरतलब है की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का ये चुनाव भी सभा की तरह ही विवादित हो गया है I हालांकि कैलाश सारंग इसके अध्यक्ष चुन लिए गये है पर विधिक रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दावा करने वाले इसके अध्यक्ष डा पारिया की और से इस चुनाव हेतु पहले ही एक नोटिस भी भेजा जा चुका है , जिसमे चुनाव कमिटी समेत इस कार्यकारणी को २० जनवरी तक इस चुनाव कराने पर जबाब माँगा गया है