धनबाद में चित्रांश महापरिवार का मिलन समारोह 24 जनवरी को
धनबाद में चित्रांश महापरिवार की ओर से अगामी 24 जनवरी रविवार को स्मार्ट होम सिटी बलियापुर रोड, गोबिन्दपुर में परिवार मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त मौके पर दिन के 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगी।कायस्थ वृंद के झारखण्ड प्रदेश समन्वयक त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी ने कायस्थ खबर को इसके बारे में बताया की कायस्थ एकता के लिए धनबाद जिला चित्रांश महापरिवार समिति द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम में कायस्थवृंद-जय चित्रांश आंदोलन के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे ।गिरिडीह कायस्थवृंद के प्रतिनिधि जिला समन्वयक शिवेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में और धनबाद जिला के प्रतिनिधि अल्पना श्रीवास्तव के नेतृत्व मेंशिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वय भी उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। श्री बक्सी ने चित्रांश समाज से जुड़े विभिन्न संघ सगठनो के लोगों से भी अपील किया है कि कायस्थ समाज को एकता के सूत्र में बाँधने हेतु इस प्रकार के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में सिरकत कर अपनी चट्टानी एकता को अवश्य प्रदर्शित करें।श्री बक्सी ने यह भी कहा कि संविधान निर्माता का श्रेय डॉ राजेन्द्र प्रसाद को मिले इसके लिए अगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर झारखण्ड प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में उपायुक्त (डीएम) के माध्यम से एक मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम अवश्य प्रेषित करें। ताकि तुष्टिकरण की राजनीति का शिकार हुए देश रत्न सह देश के प्रथम राष्ट्रपति को उचित सम्मान प्राप्त हो और उन्हें उनका वाजिब हक और श्रेय प्राप्त हो सके।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
