डॉ ओंकारनाथ हत्या कांड में बिहार पुलिस को बड़ी
विवेक श्रीवास्तव बाड़मेरी /कायस्थ खबर ब्यूरो I डॉ ओंकारनाथ हत्या कांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस के बढ़ते दबाव और छापामारी से तंग आकर एक आरोपी अंकुश तिवारी पुलिस के हाथ आ गया है I गौरतलब है की बिहार में हुए इस हत्याकांड के लिए राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा , जद यु नेता राजीव रंजन , जद यु प्रवक्ता अजय अलोक के साथ स्थानीय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इस केस में अपने अपने स्तर पर प्रयास में लगे हैं Iजिसका प्रभाव स्थानीय पुलिस और बिहार सरकार दोनों पर अब साफ़ नजर आ रहा है I इस गिरफ्तारी का होना इस हत्याकांड में बहुत महत्व है , पीड़ित परिवार को अब उम्मीद हो चली है की अब असली साजिशकर्ता का नाम सामने आएगा I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
