विवाद : ABKM चुनाव में आर के सिन्हा का नाम वोटर लिस्ट से गायब
९ और १० जनवरी कायस्थ समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती जा रही है जहाँ इस दिन कायस्थ समाज के सक्रीय युवा सदस्यों को लेकर फैजाबाद में एक चिंतन बैठक और रैली का आयोजन किया जा रहा है वही इनसे समय देश की सबसे पुरानी और विवादित संस्था अखिल भारतीय महासभा का चुनाव भोपाल में होने होने जा रहा है I जिसमे प्रेसिडेंट के लिए खुद अध्यक्ष कैलाश नाथ सारंग और कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय आमने सामने है
जैसे जैसे चुनाव की डेट नजदीक आ रही रही इसको लेकर अब विवाद भी सामने आने लगे है ABKM के डा पारिया ग्रुप ने इस चुनाव के संदर्भ में नोटिस भेज कर इस फ़ौरन स्थगित करने की मांग की है और इसके जबाब में वो अलीगढ में अपनी दो दिवसीय मीटिंग करने में लगे है I
कायस्थ खबर को अभाकम के चुनाव सबसे महत्वूर्ण जानकारी ये मिली है की इन चुनावों में अभाकाम के अंतररास्ट्रीय अध्यक्ष और आज के दौर में कायस्थ समाज के सबसे लोकप्रिय नेता आर के सिन्हा का नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है I इस जानकारी के आने पर कायस्थ खबर ने जब अभाकाम में इसको लेकर पड़ताल की तो पता चला की गलतफ़हमी के चलते बिहार और दिल्ली दोनों ही जगह से उनका नाम नहीं दिया गया और अब इसके चलते वो इस चुनाव में वोट ही नहीं डाल पायेंगे
बहराल गलती किसी की भी हो मगर आश्चर्यजनक तथ्य ये है की इतनी बड़ी गलती का पता चलने के बाद भी उसे सही ना किया जाना कायस्थ समाज के इतने समर्पित नेता के प्रति अभाकाम के कार्यकलाप पर भी प्रशनचिह्न लगा देता है
हालांकि अभाकाम का कोई भी सदस्य इसको लेकर सामने आकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है मगर साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है की आर के सिन्हा उस दिन खुद वहां भगवान चित्रगुप्त के मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे I लेकिन शह और मात के इस खेल में इस तरह जान बुझ कर आर के सिन्हा जैसे कद्दावर कायस्थ नेता की अनदेखी कुल मिला कर एक नई कहानी को ही जन्म दे रही ही है जिसका भविष्य इन चुनावों के बाद ही तय होगा